सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर अडिग, सरकार के सामने झुकने से मना… प्रथम वार्ता विफल … आंदोलन और तेज होने कि सुगबुगाहट…
December 17, 2021
रायपुर 17 दिसंबर 2021/ सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति कि मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदेश भर के शिक्षकों ने आज सरकार के साथ प्रथम वार्ता में अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे, शिक्षकों ने मांग रिपोर्ट जब-तक सरकार को नहीं सौंपी जाती तब तक सरकार के सामने नहीं झुकेंगे। आज सहायक शिक्षकों की सरकार के साथ पहले दौर की वार्ता खत्म हो गई है। सहायक शिक्षकों की प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला कि मध्यस्थता में हुई प्रथम दौर की वार्ता विफल हो गई है। सहायक शिक्षक फेडरेशन का धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा।
इससे पहले आज सरकार की पहल पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथ वार्ता की शुरुआत हुई थी। आज शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के साथ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा की नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की। प्रमुख सचिव ने बताया कि मंगलवार को सहायक शिक्षक फेडरेशन के वेतन विसंगति की मांगों को लेकर बनी कमेटी की आखिरी दौर की बैठक होगी।
इस बैठक के बाद रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। ऐसे में सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि जब तक रिपोर्ट सौंपी नहीं जाएगी, तब तक उनकी मांगों का निराकरण संभव नहीं है। लिहाजा पहले कमेटी की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाए, उसके बाद फेडरेशन अपने फैसले पर विचार करेगा।लिहाजा पहले दौर की वार्ता विफल हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि आंदोलन उनका जारी रहेगा और अब ज्यादा उग्र और तीखे तेवर के साथ आंदोलन को तेज करने कि बात कही।
आपको बता दें कि चुनावी घोषणा के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने अपनी सरकार बनने पर सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने कि घोषणा किए थे लेकिन अभी तक उनके तरफ कुछ भी हलचल नहीं हो रही है। सहायक शिक्षक फेडरेशन 11 दिसंबर से आंदोलन कर रहे है।