रायपुर नगर निगम सीमा के सभी 70 वार्डों में घर-घर दस्तक, टीकाकरण अभियान जारी है
December 13, 202112 नवंबर 2021 से प्रारंभ हुआ जॉन क्रमांक 2 के अंतर्गत 7 वार्ड कुल जनसंख्या 7 वार्ड की एक लाख से अधिक घरों की संख्या साथ वालों की 14000 से अधिक घर-घर दस्तक अभियान के तहत 7 वार्डों में कुल प्रथम टीका 1321 एवं दूसरा टीका 1450 लोगों को लगा एवं 100 से अधिक गर्भवती महिलाओं को टीका लगा कुल टीकाकरण 2771 लोगों को टीका लगा 1 महीने में घर-घर दस्तक दस्तक अभियान के तहत टीका लगा इससे बुजुर्ग दिव्यांग गर्भवती महिलाएं को लाभ मिला निरीक्षण करता नरेश साहू के द्वारा लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए जागरूक किया गया एवं टीका के लाभ बताएं पिछले वर्ष जनवरी 2021 से अब तक दिसंबर 2021 तक नरेश साहू के द्वारा 10,000 से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित जागरूक कर टीका लगा चुके हैं नरेश साहू को रायपुर एम्स के अधीक्षक डॉक्टर नितिन नागर कर के द्वारा 25 जुलाई 2021 को करुणा योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है एक एक शख्स को टीकाकरण हेतु जन जागरण के लिए अलग जगह हैं नरेश साहू