शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में “विश्व एड्स दिवस” पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन..

शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में “विश्व एड्स दिवस” पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन..

December 1, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 01 दिसंबर 2021/ एक दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ ज्योति पांडेय के निर्देशानुसार शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के शहर में स्थित वाणिज्य भवन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जिला सँगठक रासेयो जिला महासमुंद डॉ मालती तिवारी व जिला सँगठक इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अशोक गिरी गोस्वामी जी के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस मनाया गया ।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के लिए नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय – “एड्स” वैश्विक एकजुटता, साझा जिम्मेदारी” था जिसमे 14 छात्र छात्राओं कु. त्रिमती ध्रुव, द्रोपति ध्रुव, हेमंत कुमार सिन्हा, दीपिका दीवान, देव श्री सिन्हा, हेमा साहू, सरिता भोई, हिमांशी श्रीवास, रोशनी प्रधान, मुस्कान बागड़ी, वंदना सेन, रोहित ढीमर, मनीष चौहान, अंजली अग्रवाल ने भाग लिया ,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विषय – “एड्स जानकारी ही बचाव” रहा जिसमे कुल 11 छात्र छात्राओं ईश्वरी सिन्हा, रितिक पहरिया, अंजली अग्रवाल, इंदू मारकंडे, नौसाबा खान, पुष्पा निषाद, अंजली सिंह, खेमराज यदु, रोशनी बरिहा, आरती सिन्हा, वंशिका सिन्हा ने भाग लिया ।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ मालती तिवारी, श्रीमती परवीन करीम, सुश्री प्राची गुप्ता, गुप्तेश नामदेव व योगेश कुमार साहू थे । निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. सरिता भोई एमएससी रसायनशास्त्र तृतीय सेमेस्टर व द्वितीय स्थान देवश्री सिन्हा बीएससी प्रथम वर्ष रही ।इसी प्रकार से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिक पहरिया बीए प्रथम वर्ष ,द्वितीय स्थान कु. रोशनी बरिहा ने प्राप्त किया । विजेता प्रतिभागियों को मोमेन्टो प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला संगठक रासेयो डॉ. मालती तिवारी द्वारा छात्र छात्राओं को एड्स से बचाव के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के उद्देश्य के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि वर्ल्ड एड्स डे मनाने का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है. एड्स आज के आधुनिक समय की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है. यूनिसेफ की रिपोर्ट की मानें तो अब तक 37 मिलियन से ज्यादा लोग इस रोग के शिकार हो चुके हैं जबकि भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार भारत में एचआईवी के रोगियों की संख्या लगभग 3 मिलियन के आसपास है । कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई श्रीमती राजेश्वरी सोनी ने छात्र छात्राओं को उद्बबोधित करते हुए कहा की यह एक प्रकार के जानलेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है. इसे मेडिकल भाषा में ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस यानि एचआईवी के नाम से जाना जाता है. वहीं लोग इसे आम बोलचाल में एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम के नाम से जानते हैं।

वाणिज्य विभागाध्यक्ष व कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा द्वारा एड्स से बचाव संबंधित जानकारी प्रदान करते हुवे कहा कि इस बीमारी में जानलेवा इंफेक्शन व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यून सिस्टम) पर हमला करता है जिसकी वजह से शरीर सामान्य बीमारियों से लड़ने में सक्षम नहीं हो पाता, उन्होंने हेल्प लाइन नंबर 1097 के बारे में बताया, और नाको एड्स एप के बारे में विस्तार से बताया ।

सभी विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ई.पी. चेलक, कला संकाय प्रमुख डॉ. अनुसुईया अग्रवाल, विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. करुणा दुबे, प्रो. डॉ. जया ठाकुर, डॉ. रीता पांडेय, डॉ नीलम अग्रवाल, डॉ आर के अग्रवाल, प्रो एम एस वर्मा, प्रो सी खलखो, डॉ दुर्गावती भारती , डॉ वैशाली गौतम हिरवे, प्रो. सीमारानी प्रधान, प्रो मनीराम धीवर, प्रो. प्रदीप कन्हेर, प्रो. सरस्वती सेठ, सूरज राम रात्रे, दिलीप लहरे, राजेश शर्मा, एस आर मन्नाडे, वेद देवांगन, कुंदन देवांगन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू द्वारा किया गया एवं स्वयंसेवक प्रियांशु तिवारी, सोनम साहू, सोनिया साहू, सरस्वती बंजारे,धनेश्वरी साहू, दामिनी जांगड़े का भी सहयोग रहा ।