
राजनीति में महिलाओं की भागीदारी एवम् चुनौतियां ” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन…
November 30, 2021महासमुंद 30 नवंबर 2021/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन “राजनीति में महिलाओं की भागीदारी एवम् चुनौतियां ” विषय पर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. जया ठाकुर विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र, डॉ. रीता पांडे विभागाध्यक्ष इतिहास, डॉ. दुर्गावती भारतीय हिंदी विभाग , डॉक्टर मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, एम .एस वर्मा सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, श्रीमती सीमा रानी प्रधान सहायक प्राध्यापक हिंदी , विजय कुमार मिर्चें अतिथि सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान , आशुतोष पूरी गोस्वामी अतिथि सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया गया । सरस्वती वंदना सुनील कुमार साव द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम डॉक्टर मालती तिवारी जी ने स्वागत उद्बोधन में कहे कि अब महिलाओं को चूल्हा चौका से आगे आकर शिक्षा , स्वास्थ्य एवम् राजनीति में प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित हो , जिससे की समाज का चहुंमुखी विकास हो सके।डॉ. जया ठाकुर जी ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में कहा एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में महिलाओं की बड़ा महत्व है महिलाओं के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। डॉ.रीता पांडेय जी ने कहा कि आज 33% आरक्षण होते हुए भी जितनी सहभागिता होनी चाहिए उतनी दिखाई नहीं देती , इसलिए आज उस दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है । डॉ. दुर्गावती भारतीय जी ने कहा कि सेमीनार के माध्यम से छात्र छात्राओं में अपने विचार को अभिव्यक्ति करने तथा व्यक्तित्व का विकास होता है। श्रीमती सीमा रानी प्रधान जी ने कहा कलम एवम् तलवार की लड़ाई में जीत हमेशा कलम की होती हैं। श्री एम एस वर्मा जी ने कहा कि संविधान में डॉ. बी आर अंबेडकर जी द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्यों के फलस्वरूप महिलाएं आज समाज के प्रत्येक क्षेत्र में बड़ चढ़कर हिस्सा ले रही है और चुनौतियों का सामना कर रही है।

सेमिनार के क्रम में सर्वप्रथम एम. ए. थर्ड सेमेस्टर के कु. रितु यदु , कु अनीता सोनवानी , कु अदिति गोस्वामी , नोहर तिवारी , हितेश ध्रुव, देवेंद्र साहू , पुष्पलता साहू , दुलेश्वरि साहू ,कोमल साहू, सागर यादव, मंजू सेन, रागिनी साहू , भारत साहू एवं प्रथम सेमेस्टर के कु. तारण धृतलहरे, कु दिव्या चंद्राकर , कु गायत्री कोसरे, कु रामेश्वरी निषाद , कु रूपेश्वरी साहू , कु हुलसी साहू , कु कुदंती सोनवानी आदि छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखे । भगवती सोनवानी पूर्व छात्र सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एवम् संचालन विजय कुमार मिर्चें एवं सुनील कुमार साव द्वारा किया।
