सड़क किनारे खड़ी ट्रक से कार टकराईं … डॉ. समेत 3 घायल..

सड़क किनारे खड़ी ट्रक से कार टकराईं … डॉ. समेत 3 घायल..

November 30, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 30 नवम्बर 2021/ विधानसभा रोड पर सड़क हादसे में बालाजी अस्पताल के न्यूरो सर्जन समेत कार सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों का उपचार बालाजी अस्पताल में चल रहा है, और उनकी हालत खतरे से बाहर है। 

न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष चौरसिया अपने दो मित्र प्रांजल शर्मा, और पराग झा के साथ ढाबे में खाना खाकर लौट रहे थे। तभी उनकी होण्डा सिटी कार क्रमांक CG04 NJ 2801 सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बुरी तरह घायल हो गए। 


आसपास के लोगों ने पहुंच कर 112 कि मदद से तीनों को किसी तरह निकालकर अस्पताल ले जाया गया। बालाजी अस्पताल में पदस्थ डॉ. मनीष चौरसिया को ज्यादा चोट आई है। हालांकि उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है। बाकी दो प्रांजल एवं पराग कि स्थिति भी अभी ठीक है।