
खल्लारी दर्दनाक हादसा – ट्रेक्टर चक्के के नीचे दबने से 7 साल का मासुम कि मौत… अपराध दर्ज..
November 30, 2021
महासमुंद 30 नवंबर 2021/ खल्लारी थाना क्षेत्र के ओंकारबंद गांव में दर्दनाक हादसा। 28 नवंबर रविवार को खेत से ट्रेक्टर ट्राली में धान लाते समय 7 वर्षीय मासूम बालक की मौत ट्रेक्टर के चक्के में दबकर हो गई। जिस पर खल्लारी पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक पर अपराध दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर रविवार को ग्राम चुरकी का घनश्याम साहू ट्रेक्टर को धान ढुलाने के लिये किराये में ओंकारबंद खार के खेत में ले गया था। जहां खेत में धान ढुलाई का काम चल रहा था। ट्रेक्टर के इंजन में भुषण यादव का पुत्र टाकेश्वर यादव उम्र 7 वर्ष बैठा था।
इस दौरान ट्रेक्टर चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज रफ्तार एवं लारवाही पुर्वक चलाकर मोड़ दिया जिससे टाकेश्वर यादव की नीचे गिरकर ट्रेक्टर के बडे चक्के में दबने से मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने चालाक के विरुद्ध अपराध धारा 304 A भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है।

