उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत लिपिकों की होने वाली है महापंचायत….
November 11, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 11 नवंबर 2024/ ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित होने के बाद से आज तक लिपिकों के पदोन्नति नियमों में संशोधन की प्रक्रिया नहीं किया गया हैं एवं नियमानुसार रजिस्टार के पदों में पदोन्नति नहीं दिया जा रहा है, जबकि 1000 से अधिक संख्या वाले समस्त महाविद्यालयों में रजिस्ट्रार के पद स्वीकृत करने का प्रावधान है, किंतु प्रदेश में केवल चुनिंदा महाविद्यालयों में ही रजिस्ट्रार का पद सृजित है जिससे प्रदेश के समस्त उच्च शिक्षा लिपिक सहायक ग्रेड 3 से सहायक ग्रेड 1 तक की सेवा से ही सेवानिवृत हो जा रहे हैं उन्हें राजपत्रित अधिकारी के श्रेणी में आने का अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
अनुकंपा से नियुक्त कर्मचारियों की टाइपिंग परीक्षा लंबित है जिससे अधिकांश अनुकंपा से नियुक्त कर्मचारियों की परीक्षा अवधि समाप्ति संबंधी समस्या निर्मित है, जिसके फल स्वरुप विगत दिनों उच्च शिक्षा विभाग के समस्त लिपिकों के द्वारा विभागीय संघ का पंजीयन कराया गया एवं प्रांत स्तर की आमसभा की बैठक दिनांक 15/ 11/ 2024 को शासकीय राधाबाई कन्या महाविद्यालय रायपुर भाटागांव बस स्टैंड के पास दोपहर 1:00 बजे आहूत की जा रही है जिसमें प्रदेश के समस्त लिपिक उक्त महाकुंभ में एकत्रित होकर विभागीय विसंगतियों के संबंध में शासन प्रशासन के समक्ष योजनाबद्ध तरीके से अपनी मांग एवं अन्य बिंदुओं में विचार मंथन कर रणनीति बनायेगी ।