शासकीय पीजी कॉलेज में रासेयो दिशा निर्देश कक्षा का आयोजन…अभाव में जीना सिखाता है एनएसएस – अजय कुमार राजा

शासकीय पीजी कॉलेज में रासेयो दिशा निर्देश कक्षा का आयोजन…अभाव में जीना सिखाता है एनएसएस – अजय कुमार राजा

November 11, 2024 0 By Central News Service

महासमुंद 11 नवंबर 2024/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई द्वारा 10 नवंबर 2024 को रासेयो दिशा निर्देश कक्षा प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल निर्देशन एवं डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद के मार्गदर्शन एवं श्री अजय कुमार राजा नेतृत्व में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ रासेयो लक्ष्य गीत के साथ किया गया । अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को अपने प्रतिभा को पहचानने का मंच प्रदान करता है जिससे वह समाज सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकता है, साथ ही सात दिवसीय विशेष शिविर में किस प्रकार से रासेयो की दिनचर्या होता है जिसमें प्रातः प्रभात फेरी से संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम तक रासेयो स्वयंसेवकों की क्या भूमिका रहेगी किस प्रकार स्वयंसेवक अपने ग्रुप के साथ मिलकर कार्य करेंगे उसकी जानकारी प्रदान किया, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को अभाव में जीना सिखाता है ।

प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता रसायनशास्त्र ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना से दिल से जुड़ने को कहा गया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न स्तर के अधिकारियों के बारे में बताया । दिशा निर्देश कक्षा में स्वयंसेवकों द्वारा रासेयो डायरी के लक्ष्य गीत, सद्भावना गीत, नौजवान गीत, भोजन मंत्र का गायन किया गया । वरिष्ठ स्वयंसेवको द्वारा रासेयो देशी खेल राम रावण, ऐसे कैसे, कितने भई कितने खेल खेलाया गया ।

दिशा निर्देश कक्षा में वरिष्ठ स्वयंसेवक तरुण ध्रुव, मनोज देवांगन,उर्मिला साहू, श्रद्धा तिवारी, भुनेश्वरी पटेल, संध्या, लिलेश्वरी, लोकनाथ साहू, मोहित, खिलेश, आयुष देवांगन सहित अधिक संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे । मंच संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक दल नायक गोपी सिन्हा द्वारा किया गया ।