रायपुर राज देवांगन समाज के तत्वाधान में युवक युवती परिचय सम्मेलन व दीपावली मिलन समारोह संपन्न परमेश्वरी धाम में
November 11, 2024रायपुर/रायपुर राज देवांगन कल्याण समाज के तत्वाधान में रविवार 10 नवंबर 2024 को एक दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन व दीपावली मिलन समारोह परमेश्वरी धाम इंद्रप्रस्थ रायपुरा रायपुर में संपन्न हुआ नगर मीडिया प्रभारी विजय आनंद देवांगन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ समाज के वरिष्ठ श्री के आर देवांगन के द्वारा समाज का इष्ट देवी माता परमेश्वरी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री लखन लाल देवांगन कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने समाज के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए देवांगन समाज को और भी अधिक संगठित करने की बात की कार्यक्रम को माननीय श्री नंदलाल देवांगन महापौर बिरगांव नगर निगम श्री मोतीलाल देवांगन पूर्व विधायक गिरीश देवांगन पूर्व अध्यक्ष खनिज निगम देवा देवांगन अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग महेश देवांगन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवांगन समाज वीरेंद्र देवांगन पार्षद माधवराव सप्रे वार्ड रायपुर श्रीमती कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन पार्षद बाल गंगाधर तिलक वार्ड श्री ओमप्रकाश देवांगन बिरगांव परस देवांगन प्रदेश सचिव देवांगन कल्याण समाज हरिशदेवांगन कुरुद वाले संतराम देवांगन माढर वाले झब्बू लाल देवांगन पारा गांव गजेंद्र देवांगन धनेश देवांगन ने भी सभा को संबोधित किया देर रात तक चलने वाली परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए हुए युवक युवती नेअपना परिचय समाज के समक्ष रखा आयोजित कार्यक्रम में रायपुर नगर देवांगन कल्याण समाज के अध्यक्ष श्री चोवाराम देवांगन ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं दानदाताओं को शाल श्रीफल एवं मिठाई का डब्बा देकर उनका सम्मान किया आयोजित कार्यक्रम में देवांगन समाज के महिलाओं का विशेष योगदान रहा जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती चंद्र कला देवांगन श्रीमती लता देवांगन श्रीमती संध्या देवांगन श्रीमती प्रीति देवांगन श्रीमती प्रियंका देवांगन श्रीमती उर्मिला देवांगन श्रीमती यशवंती देवांगन कार्यक्रम का विधि संचालन मीडिया प्रभारी विजय आनंद देवांगन एवं रुपेशदेवांगन ने किया और अंत में कार्यक्रम का समापन नगर उपाध्यक्ष दयालु राम देवांगन ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी के मे मेहर बालकिशनदेवांगन विनोद देवांगन के के देवांगन महावीर देवांगन प्रदेश प्रभारी चंदू देवांगन दीनानाथ देवांगन जितेंद्र पूनम शिवलाल संतोष शत्रुघ्न गोरेलाल राजेश उत्तम आदि कार्यकर्ता का विशेष योगदान रहा