प्रकृति की ओर सोसायटी का दीपावली पर विशेष निवेदन
October 26, 2024रायपुर/प्रकृति की और सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी की अपील है कि इस दीपावली को प्रदूषण रहित तरीके से मनाएं। इसके तहत “लोकल फॉर वोकल” का पालन करें, यानी स्थानीय उत्पादों का उपयोग करके त्योहार मनाएं। साथ ही, ध्वनि प्रदूषण और प्रकाश प्रदूषण से बचने का प्रयास करें ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुँचे और दुर्घटनाओं से भी बचा जा सके।
प्राकृतिक और सुरक्षित तरीके से दीपावली मनाने के लिए सभी से अनुरोध है कि ग्रीन पटाखों का प्रयोग कम से कम करें और पारंपरिक दीयों का इस्तेमाल करें।
वर्ल्यानी ने सभी से अनुरोध किया है इस दिवाली पर हम सब मिलकर छोटी सी पहल करें और अपने परिवार, समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।