गरियाबंद जिले के बेलर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने कि मांग जनता ने किया…
October 26, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
गरियाबंद 26 अक्टूबर 2024/ गरियाबंद जिले के फिगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बेलर में गांव वासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने कि मांग सरकार से किए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव वासियों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र लगातार चल रही है, लेकिन ग्राम बेलर कि 5 हजार से ज्यादा के लोग निवासी हैं, वहीं आस पास के 10 -15 पंचायत के क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक सुविधाएं नहीं होने पर ग्राम बेलर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने पर सभी ग्राम पंचायतों ने हामी भरकर आवेदन प्रस्तुत किए हैं।
इसी पर जब मीडिया ने गांव के निवासी एवं समाज सेवक साहू जी से बात किए तब उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बेलर एक ऐसी स्थान है जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से आसपास के 10-15 पंचायतों के जनता को उसका स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। जिसके लिए हम सब ने मिलकर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्याम बिहारी जायसवाल जी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला गरियाबंद को आवेदन देकर ग्राम पंचायत बेलर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने कि मांग किए हैं।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से जन समुदाय को जो गरीब परिवार जनों से है, वह निजी अस्पताल में जाकर हजारों रुपए जो खर्च करना पड़ता है वह उन गरीब परिवारों को मदद के साथ ही साथ बचत भी होगा। जो कि गरीब भाइयों को इसमें मदद मिलेगा।
आवेदन देने पहुंचे लोगों में रामजी साहू सरपंच ग्राम पंचायत बोडकी, उदेराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत पतोरा, ओमप्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत चोर भट्ठी, तुला राम साहू समाज सेवक, राकेश साहू,नंद कुमार साहू, पिलाचंद टंडन, रामुराम यादव, खोमन साहू, करण दास मानिकपुरी, घनश्याम साहू, आंनद सिन्हा सहित आदि उपस्थित रहे।