6 गांव में रासेयो स्वयंसेवक करेंगे एड्स के प्रति लोगो को जागरूक…
October 8, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
रासेयो ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न – एड्स के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे 120 स्वयंसेवक
महासमुंद 08 अक्टूबर 2024/छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के पत्रानुसार छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एड्स या एचआईवी जागरूकता हेतु इंटेसिफाई आई ई सी कैंपेन के तहत मॉडरेट प्राथमिकता वाले जिले में एड्स के प्रति लोगों जागरूक करने का अभियान स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जायेगा । इसी तारतम्य में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद में महासमुंद ब्लॉक के महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारियों का ब्लॉक स्तरीय बैठक प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल एवं डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में आयोजित किया गया ।
उक्त बैठक में डॉ. अनुसुइया अग्रवाल ने कहा की एड्स जागरूकता को दूर करने के लिए युवा वर्ग सामने आयेंगे जिससे हमारे चयनित ग्राम के लोग एड्स के प्रति जागरूक होकर लाभान्वित होंगे एवं इस कार्य हेतु सभी को श्रेष्ठ कार्य करने की शुभकामनाएं दी । डॉ. मालती तिवारी ने बताया कि इस एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान हेतु महासमुंद जिले का चयन किया गया है । उक्त अभियान में महासमुंद ब्लॉक के 6 महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लगभग 120 स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी सम्मिलित होंगे ।
इस कार्य हेतु 6 रासेयो इकाई के लिए एक एक गांव चिन्हांकित किए जायेंगे जहां पर उस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक उस ग्राम के ग्राम वासियों माध्यमिक एवं उच्चतर विद्यालयों में बच्चों को एड्स के प्रति नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर, जन जागरूक रैली निकालकर, नारा लेखन कर जागरूक करेंगे । चिन्हांकित ग्राम मचेवा, बरोंडाबाजार, साराडीह, बेमचा, खैरा, परसकोल में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा ।
इस ब्लॉक स्तरीय बैठक में कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, डॉ. सरस्वती वर्मा शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, श्रीमती राजेश्वरी सोनी शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, निर्मल बंजारे श्याम बालाजी बीएड कॉलेज महासमुंद, चुम्मन लाल निषाद इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुंद, लीना चंद्राकर एवं हीना चंद्राकर शांत्री बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय महासमुंद उपस्थित रहे ।