महासमुंद विधायक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के जन्मदिन एवं पुण्य तिथि पर गिरि परिवार का सम्मान किया….

महासमुंद विधायक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के जन्मदिन एवं पुण्य तिथि पर गिरि परिवार का सम्मान किया….

October 2, 2024 0 By Central News Service

 महासमुंद 02 अक्टूबर 2024/ विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व अद्वैत गिरि गोस्वामी की जयंती और पुण्यतिथि के दिन उनके निवास स्थान पर जाकर सेनानी परिवार का सम्मान किया | स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अद्वैत गिरि जी का जन्म अविभाजित मध्यप्रदेश में 01 अक्टूबर 1901 को हुआ और उनकी पुण्यतिथि भी संयोगवश 01 अक्टूबर क ही सन् 1972 रही |


महासमुंद बागबाहरा रोड़ गिरि निवास पहुँचे विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अद्वैत गिरि जी के योगदान का पुण्य स्मरण कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि गिरी जी का जीवन संघर्षों के साये में देश की आजादी और सामाजिक समानता के लिए कार्य करते हुए बिता है |

योगेश्वर सिन्हा ने सेनानी गिरि जी के जीवन काल की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि ,अंग्रेजी शासनकाल मे भारत छोड़ो आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका रही थी ,साथ ही वर्तमान महासमुन्द जिले के तमोरा गांव में 1930 में हुए जंगल सत्याग्रह में वो अग्रणी नेतृत्वकर्ता की भूमिका में शामिल रहे | उस वक्त मध्यप्रदेश में रहे ओडिसा के खरियार रोड, नुआपाड़ा जिले में गांडा जाती को सामाजिक समानता का अधिकार दिलाने के साथ उन्हें सवर्ण करने में उनका उल्लेखनीय योगदान था ।


सहकारिता के क्षेत्र मे सेनानी अद्वैत गिरि जी अपने पूरे जीवनकाल में कार्य करते रहे | सेनानी परिवार के साथ हुए मुलाकात में विधायक योगेश्वर सिन्हा ने स्मरण करते हुए बताया सेनानी गिरि जी के छोटे भाई अरिमर्दन गिरी भी तमोरा सत्याग्रह में शामिल होने के साथ अविभाजित मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता पश्चात मनोनीत विधायक भी थे ।

गिरी परिवार ने उपस्थित जनो को जानकारी देते हुए बताया कि उनके पौत्र सुभाष गिरि गोस्वामी ने भी सामाजिक सेवा के साथ मरणोपरांत देहदान करने की घोषणा किया है | महासमुन्द विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने ने गिरि निवास में उपस्थित सभी सेनानी परिवार के योगदान को स्मरण और नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अद्वैत गिरि गोस्वामी जी की स्मृति में भवन निर्माण कराने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान किया ।


सेनानी परिवार के सम्मान के अवसर पर जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर ,सदस्यता प्रभारी संदीप दीवान, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्याम साकरकर,पूर्व नपाध्यक्ष पवन पटेल,नारायण नामदेव,मनीष सरवैया,सुभाष गिरि,आंनद गिरि ,राजू चन्द्राकर, सच्चिदानन्द चंद्राकर, चित्रसेन गिरि,कुबेर प्रकाश गिरि,मनोज गिरि ,रोहित गिरि,संजय गिरि,अनिकेत गिरि,आरव गिरि,गोपाल वर्मा,अभिषेक पांडे,आकाश पांडे, अमित साहू, गोविंद ठाकुर,घनाराम साहु ,रमेश पटवा सहित गिरी परिवार के सदस्य उपस्थित थे