रासेयो महासमुंद ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता अभियान हेतु निकाली जन जागरूकता रैली…रैली के माध्यम से एनएसएस स्वयंसेवक कर रहे राहगीरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक
September 22, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 22 सितंबर 2024/ भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय रासेयो निदेशालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद में स्वच्छता अभियान जिसका थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तहत महासमुंद जिले में माननीय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुंद के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में महासमुंद शहर में ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा के द्वारा हरे झंडे दिखाकर किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जन जागरूकता रैली राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के द्वारा निकाला गया।
शहर में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय महासमुंद से नेहरू चौक होते हुए, बाजार वार्ड से गांधी चौक से वापस विद्यालय में रैली का समापन हुआ । रैली के साथ साथ राहगीरों को एवं व्यापारियों को गंदगी ना करने हेतु आवाहन किया गया एवं अपने घर अपने आसपास को स्वच्छ रखने हेतु कहा गया ।एनएसएस ने ठाना, गंदगी मुक्त भारत बनाना है का नारा लगाते हुए स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।
डॉ मालती तिवारी द्वारा स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया एवं उन्होने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरु किया। हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, बल्कि समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा व श्रीमती राजेश्वरी सोनी पीजी कॉलेज महासमुंद, निर्मल बंजारे श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद, सितोष झुल्पे आत्मानंद हिंदी विद्यालय महासमुंद, श्रीमती गायत्री चंद्राकर शांत्री बाई महाविद्यालय ,अनिता बंजारी गुड शेफर्ड स्कूल, मधुमति चंद्राकर आशीबाई गोलछा कन्या स्कूल, श्रीमती रिचा पटेल शास उच्च विद्यालय शेर, सालिकराम ढीमर शासकीय पॉलिटिक कॉलेज महासमुंद, सहित शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, शांत्रि बाई महाविद्यालय महासमुंद, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय महासमुंद, इंडियन कॉलेज महासमुंद, श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद, आशीबाई गोलछा कन्या विद्यालय महासमुंद, शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी विद्यालय महासमुंद, गुड शेफर्ड स्कूल महासमुंद के वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, दल नायक गोपी सिन्हा, मनोज देवांगन, शीतल देवांगन, उर्मिला साहू, खुशबू कन्नौजे, यमन सिन्हा, डिग्रीलाल, सौरभ सिन्हा, होमेशंकर सहित 10 इकाई के 100 स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।