श्रमवीरो का सम्मान व संस्कृतिक कार्यक्रम में 15 सितंबर को CM विष्णु देव साय होंगे शामिल….
September 14, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
रायपुर 14 सितंबर 2024/ श्री विश्वकर्मा समाज के द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव 2024 के अवसर पर श्रमवीरो का सम्मान एवं सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के शहीद स्मारक भवन रजबंधा मैदान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य अतिथि में संपन्न होगा। मीडिया प्रभारी श्री पंकज शर्मा ने बताया कि श्री विश्वकर्मा समाज द्वारा 15 सितंबर को होने वाले श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है, रायपुर में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से विश्वकर्मा समाज के लोग भारी संख्या में एकजुट होंगे।
आगामी 15 सितंबर को होने वाले श्रमवीरो का सम्मान व संस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आने की स्वीकृति दी है, जिसके पश्चात समाज के लोगों में बहुत ही प्रसन्नता के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी हेतु पूरे छत्तीसगढ़ के विश्वकर्मा समाज के लोगो में भारी संख्या में उपस्थित होने जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा। श्री विश्वकर्मा समाज का यह आयोजन अपनी संस्कृति, समाज की रीति-नीति को आगे बढ़ाने एवं अपने आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर कर स्वालंबी बनने और सभी क्षेत्रों में अग्रसर होकर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य हेतु पूरी क्षमता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आज छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री के आगमन से समाज में अभुतपूर्व उत्साह के साथ समाज के उत्थान के लिए आस जगी है। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ-साथ अध्यक्षता रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, श्री सुनील सोनी पूर्व सांसद रायपुर, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, अध्यक्ष पिछड़ वर्ग एवं कल्याण आयोग छत्तीसगढ़ श्री आर.एस. विश्वकर्मा, रायपुर नगर पालिक निगम के पूर्व सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा जी के साथ पूरे विश्वकर्मा समाज के बुद्धिजीवी, वरिष्ठजन, पदाधिकारी, समाज की माता बहनें उपस्थित रहेंगे। श्री विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा ने सभी से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने और अपनी उपस्थिति देने के लिए अपील की है।