बागबाहरा – चंडी माता दर्शन के लिए जाने वाले ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं का…कच्ची सड़क मार्ग से लोगों हो रही है परेशानी… ग्रामीणों ने दिया चक्का जाम कि चेतावनी…अलका चंद्राकर ने पक्की सड़क निर्माण का आश्वासन दिलाया….

बागबाहरा – चंडी माता दर्शन के लिए जाने वाले ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं का…कच्ची सड़क मार्ग से लोगों हो रही है परेशानी… ग्रामीणों ने दिया चक्का जाम कि चेतावनी…अलका चंद्राकर ने पक्की सड़क निर्माण का आश्वासन दिलाया….

September 11, 2024 0 By Central News Service

बागबाहरा 11 सितंबर 2024/ देश और राज्य में लगातार बदलते सरकार जनता कि दैविक जीवन में हों रही परेशानी से मुक्त करने का दावा तो कर देते है, लेकिन वह दावा या आश्वासन सिर्फ चुनावी मुद्दा बन गया है। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के विधायक ने अपनी दूसरी जीत हासिल कर सत्ताधीन है। लेकिन अभी तक जनता के ऊपर विधायक महोदय ने जनता कि आवाज को आगाज़ नही किया और ना हि जनता कि समस्याओं का निवारण करते दिखा।

आज छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल के नाम से सुप्रसिद्ध चंडी माता मंदिर घुंचापाली का कच्ची सड़क से श्रद्धालुओं एवं जनता को हो रही है भारी परेशानी। ग्राम पंचायत जुनवानी खुर्द विकासखंड बागबाहरा जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के नवाडीह ग्राम में जाने के लिए हरनादादर टेका मुख्य रोड से डेढ़ किलोमीटर कच्ची सड़क है जो बरसात में बहुत ही खराब हो जाता है और जगह-जगह गड्डा हो गया है। जिससे लोगों को आने जाने में भारी समस्या हो रही है, जिससे ग्रामीण आक्रोश में है।

दूसरा मार्ग पर जुनवानी खुर्द से चंडी माता मंदिर जाने की सड़क पर चलें तो श्रद्धालु और जनता गढ्ढे के नाम से दुर्घटना का शिकार होते है, जिससे चंडी माता दर्शन करने जाने वाले बाहर के श्रद्धालुओ को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। इसलिए जन कल्याण सेवा समिति ग्राम पंचायत जुनवानी खुर्द के सदस्यों ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को गुहार लगाए हैं।

क्षेत्र के सत्ताधीन कांग्रेस के विधायक कि उदासी रैवैया से त्रस्त जनता कि आवाज उठाने पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती अलका चंद्राकर से मुलाकात कर पंचायत प्रस्ताव एवं आवेदन दिया गया है। श्रीमती अलका चंद्राकर एवं समिति के सदस्यों द्वारा प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने का निवेदन किया जाना है। यदि समय पूर्व सड़क निर्माण नहीं होने पर पूरे ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किए जाने का योजना बनाया गया है। जन कल्याण सेवा समिति का उद्देश्य ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने में सहयोग प्रदान करना है।

उक्त में अध्यक्ष परमानंद नायक, कार्यकारिणी अध्यक्ष चीनी लाल साहू ,उपाध्यक्ष तरुण किशोर पटेल, चमार राय निषाद, सुंदर यादव , नरसिंह देवांगन ,संचालक जनक राम नायक, संरक्षक तातु राम ध्रुव ,सलाहकार हरि दीवान, सचिव फगनू राम , सहसचिव होरी लाल पटेल ,कोषाध्यक्ष ओम नारायण ध्रुव ,स्वास्थ्य प्रभारी जीतू साहू, देवलाल चक्रधारी, शिक्षा प्रभारी, महेंद्र पटेल, पेयजल प्रभारी सालिक राम पटेल ,स्वच्छता प्रभारी रवि मांझी, संस्कृति प्रभारी संतराम ठाकुर ,पोखन साहू ,क्रीड़ा प्रभारी कबिलास ध्रुव , कुशमान ठाकुर, निर्माण प्रभारी शत्रुघ्न चक्रधारी , दिगंबर ठाकुर, रोजगार प्रभारी विश्वनाथ भोई, मीडिया प्रभारी रेख राम साहू उपस्थित रहे।