साधक के संघर्ष को सामने लाती डॉक्यूमेंट्री “संकल्प”

साधक के संघर्ष को सामने लाती डॉक्यूमेंट्री “संकल्प”

September 4, 2024 0 By Central News Service

रायपुर। प्रदेश के वरिष्ठ बेला वादक – डॉ.एम श्रीराम मूर्ति के सांगीतिक जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री “संकल्प ” का आज गुरुकुल सभागार, में प्रीमियर संपन्न हुआ। इस प्रसंग पर संगीत कला से जुड़े अनेक रसिक उपस्थित थे।

भातखंडे ललित कला शिक्षा समिति और नेशनल एसोसिएशन फॉर दी ब्लाइंड के सहयोग से आयोजित प्रीमियर के दौरान पद्मश्री अनुज शर्मा मुख्य अतिथि थे। मौके पर उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री बनाना एक श्रम साध्य काम है। मूर्ति सर पर आई हुई यह फिल्म सभी को पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि वे इसी महाविद्यालय के छात्र रहे हैं और मूर्ति सर से ही संगीत सीखा है। कार्यकम में अध्यक्षीय संबोधन–अजय तिवारी ने दिया। अनिल कुचेरिया, अध्यक्ष (एन बी ए) प्रेरणा गुरुकुलम ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए।

छत्तीसगढ़ के किसी संगीत साधक पर बनने वाली इस पहली डॉक्यूमेंट्री का निर्माण करने वाली– शोभारानी टी जो एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर है। उन्होंने संकल्प फिल्म को लेकर बताया कि करीब 3 सालों में यह फिल्म तैयार हुई। संगीत के विद्यार्थियों को इससे लाभ मिलेगा।
कार्यकम का संचालन किया – डॉ. दीपशिखा शर्मा ने।