महासमुंद महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय द्वारा प्री सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन…

महासमुंद महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय द्वारा प्री सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन…

December 12, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 12 दिसंबर 2022/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के वाणिज्य संकाय में एम् काम् स्नातकोत्तर परीक्षा हेतु प्राचार्य डॉ अनसूइया अग्रवाल के निर्देशानुसार वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो अजय कुमार राजा के मार्गदर्शन में एम कॉम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों हेतु प्री सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया गया ।

एम कॉम की प्री सेमेस्टर परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नवीन सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली से अवगत कराना तथा वैश्विक महामारी कोविड 19 से विद्यार्थीयो में अध्यापन सम्बन्धित हुवे दुष्प्रभाव को दूर करते हुए उनके लेखन कौशल व बैठक क्षमता में वृद्धि करना, ताकी वे सेमेस्टर परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम ला सके।

वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार राजा द्वारा जानकारी प्रदान की गई कि एमकॉम की परीक्षा पद्धति बी कॉम से अलग होती है , स्नातक परीक्षा में 5 इकाई हेतु 10 प्रश्न में से 5 प्रश्न लेखन हेतु दिये जाते हैं ,किंतु स्नातकोत्तर परीक्षा में सेमेस्टर के प्रश्नपत्र को चार भागों में बिभाजित किया जाता है। जिसमें प्रथम भाग अ में 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न , द्वितीय भाग ब में अति लघु उत्तरीय प्रश्न, तृतीय भाग स में लघु उत्तरीय प्रश्न व चतुर्थ भाग द में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिए जाते हैं ,साथ ही ओ. एम.आर. उत्तरपुस्तिका प्रदान की जाती है। जिसमें प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए एक निर्धारित स्थान होता है। प्री सेमेस्टर परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा की इस प्रणाली से अवगत कराया गया।

वाणिज्य संकाय द्वारा आयोजित इस प्री सेमेस्टर परीक्षा का संचालन सहायक प्राध्यापक श्रीमती राजेश्वरी सोनी, मनबोध चौहान, सुश्री मनीषा बेहरा, श्रीमती परवीन करीम, गुप्तेश नामदेव द्वारा किया गया ।