पंडित शंभू नाथ मिश्रा शिखर सम्मान 2022 का आयोजन वृंदावन हाल में किया गया

पंडित शंभू नाथ मिश्रा शिखर सम्मान 2022 का आयोजन वृंदावन हाल में किया गया

July 29, 2022 0 By Central News Service

पंडित शंभू नाथ मिश्रा शिखर सम्मान 2022 का आयोजन आज रायपुर के वृंदावन हाल में किया गया ।इसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्र के 14 लोगों का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । पंडित शंभू नाथ मिश्रा शिखर सम्मान का यह लगातार चौथा साल है । कार्यक्रम के अतिथियों में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ,खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र तिवारी ,रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ,पूर्व विधायक वीरेंद्र पांडे ,कान्यकुब्ज शिक्षा और सभा मंडल के अध्यक्ष अरुण शुक्ला , सचिव सुरेश मिश्रा मौजूद थे । इस साल कला के क्षेत्र में मुस्कान साहू
फ़िल्म एक्टर्स ,घनश्याम सेंद्रे फ़िल्म एक्टर ,
समाज सेवा के क्षेत्र में परविंदर सिंघ भाटिया
समाज सेवक,स्मिता सिंह
समाज सेविका, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ अजय सहाय , डॉ उपेंद्र त्रिवेदी पुलिस से अखिलेश वैष्णव आरक्षक ,डॉ राजेंद्र गायकवाड सेवा निवृत्त जेल अधीक्षक, खेल के क्षेत्र से तुलसीराम सपहा कराटे प्रशिक्षक , पत्रकारिता के क्षेत्र से ज्ञानेंद्र तिवारी सीनियर रिपोर्टर ABP न्यूज , रूद्र कुमार अवस्थी वरिष्ठ पत्रकार , जी डी नागरवाला वरिष्ठ फोटोग्राफर, आरक्षक
नीलाम्बर सिंहा को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के संरक्षक योगेश अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम का चौथा साल है । उन्होंने पंडित शंभू नाथ मिश्रा के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा ने किया । इस मौके पर पंडित शंभू नाथ मिश्रा शिखर सम्मान समिति की ओर से अतिथियों का शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।