एक गरीब परिवार जो 20 वर्षो से सरकारी योजनाओं से वंचित…
July 26, 2022झलप ( पचरी ) 26 जुलाई 2022/ महासमुंद जिला मुख्यालय से 48 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पचरी का मामला है कि जहा एक ऐसा परिवार है जिसके परिवार में कुल 5 सदस्य हैं,परिवार के मुख्या पुनीत राम टंडन पिता स्व श्री चैतू टंडन ने बताया की मेरे पास पहचान के तौर पर परिचय पत्र है, लेकिन परिचय पत्र ही में नही बनेगा करके बोला दिया जाता हैं।
मेरे परिवार के पास 20 वर्षो से ना तो राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, मनरेगा जॉब कार्ड नही है,इन सभी पहचान पत्र को बनवाने के लिए 20 वर्षो से महासमुंद, झलप, पिथौरा, बागबाहरा, पटेवा एवं ग्राम पंचायत इन सभी सरकारी दफ्तरों के 20 वर्षो से चक्कर काट रहा हूं।
लेकिन अभी तक नहीं बन पाया है ,जिसके करण मेरे परिवार के ऊपर कई प्रकार समस्या आ रहा है, अभी तक से मेरे द्वारा किसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, सत्र 2020-21 मेरे नाम पर प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास आबंटन हुआ था,लेकिन दस्तावेज के अभाव के चलते अभी तक आवास प्रतीक्षा सूची में है,इसी प्रकार से कई सरकारी योजनाओं के लाभ लेने से वंचित हूँ।
इसलिये शासन प्रशासन से अपील है कि मेरे परिवार के सभी सदस्यों के आवश्यक दस्तावेजो को बनवाने के लिए ध्यान देवें।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पांच वर्ष एक जगह पर स्थानीय होने पर नागरिकता का प्रावधान किया गया है, लेकिन यह गरीब परिवार 20 वर्षों से सरकारी कार्यालयों के धक्के खाने के बाद भी वंचित हैं।