दत्तात्रेय जयन्ती पर प्रदेश भर के गोस्वामीजनों का राजिम में महासम्मेलन गोस्वामी समाज की प्रांत स्तरीय वर्चुअल बैठक में अनेक निर्णय
December 3, 2021रायपुर 03 दिसंबर 2021/ छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज की वर्चुअल बैठक प्रांताध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में हमारे पुरखों विरासत को संजोए रखने व सामाजिक परंपरा का निर्वहन करने अगहन पूर्णिमा (18 दिसंबर) को भगवान राजीव लोचन की पावन धरा ऐतिहासिक धर्मनगरी राजिम स्थित भगवान दत्तात्रेय मंदिर परिसर में प्रांत स्तरीय भव्य दत्तात्रेय जयंती उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। प्रातः 9.00 बजे मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के पश्चात् 11.00 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 12.00 सामूहिक भोज के पश्चात् मंचीय कार्यक्रम में दो वक्ताओं द्वारा भगवान दत्तात्रेय पर आधारित व्याख्यान होगा।
कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन, सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान, महिलाओं व बच्चों के लिए रोचक खेल व नृत्य तथा समाज से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (क्विज) का भी आयोजन किया गया है।
तत्संबंध में कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करने हेतु 4 दिसंबर को राजिम में गरियाबंद जिला गोस्वामी समाज की बैठक प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में रखी गई है। कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए शासन के कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा।
जयन्ती उत्सव में छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रद्धेय महंतगण, माननीय संरक्षकगण, संस्थापक सदस्यगण, नीति निर्माण समिति के सदस्यगणों की गरिमामय उपस्थिति प्रांत के पदाधिकारी, विभिन्न जिलों के संरक्षक, अध्यक्ष व सदस्यगणों सहित मातृशक्ति की सहभागिता होगी। वर्चुअल बैठक में जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाकर सदस्यता अभियान को अतिशीघ्र पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। जिला व प्रांत के पदाधिकारियों से आजीवन सदस्यता ग्रहण करने अपेक्षा की गई है। प्रत्येक जिले में जिला अथवा खंड/परिक्षेत्र स्तर पर दत्तात्रेय जयंती उत्सव, परिवार सम्मेलन आयोजित करने पर भी बल दिया गया।
वर्चुअल बैठक में प्रांतीय संगठन सचिव मदन गिरी (कांकेर), रायपुर जिलाध्यक्ष वेदपुरी, जगदलपुर जिलाध्यक्ष प्रकाश बन, महासमुंद जिला अध्यक्ष अशोक गिरी, गरियाबंद जिलाध्यक्ष काशीपुरी कुंदन, दुर्ग जिला से उमेश गिरी, जांजगीर-चांपा से शैलेन्द्र गिरी, भूपेन्द्र पुरी, ओमप्रकाश पुरी, मनीष गिरी, विकास गिरी, कोमल गोस्वामी, दत्तप्रकाश पत्रिका के संपादक वीरेन्द्र रमन गिरी सहित प्रदेश भर से सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। बैठक का समापन शांति पाठ के साथ किया गया।
उक्ताशय की जानकारी प्रचार सचिव कृष्णा भारती ने दी।