शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में रासेयो की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में रासेयो की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

December 3, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 03 दिसंबर 2021/राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद कार्यक्रम अधिकारियों का नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में दिनांक 2 दिसंबर 2021 को डॉ नीता बाजपेई कार्यक्रम समन्वयक पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया, सरस्वती वंदना स्वयंसेवक कु. सोनम साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत अभिनन्दन पश्चात् सभी कार्यक्रम अधिकारियों का तिलक एवं बेच लगाकर स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत किया गया । स्वागत भाषण उद्बबोधन में डॉक्टर मालती तिवारी के द्वारा जिले की रासेयो गतिविधियां को चर्चा करते हुवे विस्तार पूर्वक बताया। जिले में विभिन्न दिवस पर होने वाले कार्यक्रम इकाइयों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं साथ ही ब्लू ब्रिगेड का कार्यक्रम 10 गांव में संचालित किया जा रहा है जिसमें बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति सजग रहने, कुपोषण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण , गुड टच बैड टच की जानकारी, सर्वेक्षण का कार्य, एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी, रक्तदान वृक्षारोपण आदि के सम्बंध में डॉक्टर मालती तिवारी द्वारा जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नीता बाजपेई द्वारा नियमित गतिविधि एवं सात दिवसीय विशेष शिविर की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम अधिकारियों ने एक एक कर अपना परिचय दिया व अपनी इकाइयों की गतिविधियों की जानकारी दी। भोजन उपरांत द्वितीय सत्र में कार्यक्रम समन्वयक डॉ नीता बाजपेयी द्वारा कार्यक्रम अधिकारियों की वित्तीय लेखों सम्बंधित समस्याओं व नियमित गतिविधियों व शिविर में आने वाली समस्याओं को सुना व उनका समाधान बतलाया , उन्होंने आने वाले समय मे कोविड 19 की तीसरी लहर से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया ।

उक्त कार्यशाला में महासमुंद जिले से कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी सोनी, ह्यूमा लीली दीवान, कमला दीवान, ओम प्रकाश मरावी, बृजलाल पटेल, शिव पटेल, उपेंद्र कुमार बरिहा, नँद किशोर प्रधान, श्रीमती तारा पटेल सहित कुल 45 कार्यक्रम अधिकारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में दल नायक प्रकाशमणि साहू, गजेंद्र पटेल, मेघराज साहू, रोहित ढीमर, गोपी सिन्हा, दीपक , खेमराज यदु, मोनिका पटेल, ईश्वरी ध्रुव, पूर्णिमा साहू व सोनम साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा के द्वारा किया गया।