विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता के लिए रासेयो एवं रेड क्रॉस द्वारा महाविद्यालय में कराए गए विभन्न कार्यक्रम

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता के लिए रासेयो एवं रेड क्रॉस द्वारा महाविद्यालय में कराए गए विभन्न कार्यक्रम

December 2, 2021 0 By Central News Service


बागबाहरा 02 दिसंबर 2021/शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेडक्रॉस द्वारा रंगोली , निबंध एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसके पूर्व रेडक्रास सोसायटी के प्रभारी गजानंद बुढेक (सहा. प्राध्यापक वाणिज्य) ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एड्स जैसे संक्रामक बीमारियों के होने के कारण ,लक्षण एवं इसके हानिकारक प्रभावों को बताया तथा छात्रों को अवगत कराया कि, इस वायरस के संक्रमण होने पर संक्रमित व्यकि का उपचार नही है । इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है,कि एड्स के होने के कारणों को लोगो को अवगत कराकर उससे बचने के लिए जागरूक करने की आवश्यक्ता है।

प्राण्यविज्ञान के सहायक प्राध्यापक सौरभ जैन ने एड्स वायरस के संरचना को विस्तार से समझाया। उक्त कार्यक्रम में क्रीड़ा अधिकारी पालन दिवान,सहायक प्राध्यापक कु.रुपाली साव, कोमल सोनवानी एवं छत्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से लोकश यादव,नूरी खान ,कु.कामना खुटिया,दीपिका,भवानी,सतीश आदि उपस्थित थे।