बागबाहरा- खेल से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है, जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू जी ने नया खेल मैदान का उद्घाटन किया…
December 2, 2021बागबाहरा 02 दिसंबर 2021/ अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के परिपेक्ष्य में फार्च्यून नेत्रहीन उच्च विद्यालय करमापटपर बागबाहरा में भेख़ लाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा ,सदस्य फार्च्यून नेत्र विद्यालय के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता तुलसी राम बरिहा पूर्व सरपंच के कर कमलों से खेल मैदान एवं खेल कूद का उद्घाटन किया गया ।
1 दिसम्बर 2021 को करमापटपर में स्थित नए खेल मैदान का पूजा करके उद्धाटन किया गया। साथ ही नेत्रहीन विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया। इस खेल मैदान से इस विद्यालय के बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का एक अच्छी जगह मिलेगी। आज बच्चों ने 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़,कुर्सी दौड़ ,गोला फेंक, तवा फेंक आदि खेल कूद में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस उदघाटन के शुभ अवसर में गांव के मिनिकेतन पटेल जी ,सागर नेताम ,हीरा ठाकुर,नारद बरिहा ,सबेलाल ,शाला के प्राचार्य निरंजन साहू ,गजेंद्र ठाकुर, हुलसी साहू ,रश्मि साहू, पूर्णिमा निषाद,पार्वती ठाकुर, पुष्पलता पटेल, एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।