फेडरेशन ऑफ एजूकेशनल सोसाइटीज की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रजत जयंती समारोह

फेडरेशन ऑफ एजूकेशनल सोसाइटीज की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रजत जयंती समारोह

December 1, 2021 0 By Central News Service

, फेडरेशन ऑफ एजूकेशनल सोसाइटीज, छत्तीसगढ़ , रायपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है तथा विगत 25 वर्षों से निजी विद्यालयों एवम महाविद्यालयों के हितों को संरक्षित करता रहा है।
फेडरेशन फेडरेशन ऑफ एजूकेशनल सोसाइटीज,स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रजत जयंती समारोह,
दिनांक – 30 नवंबर 2021,
दिन – मंगलवार को
दोपहर – 2:00 बजे,
स्थान – गुरुकुल प्रेक्षागृह,
लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, कालीबाड़ी रोड , रायपुर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा जी , विधायक एवं पूर्व मंत्री , छत्तीसगढ़ शासन , रायपुर थे।
मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए सत्यनारायण शर्मा जी ने इस तथ्य पर हैरानी प्रकट की, कि निशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के 11 वर्षों के उपरांत भी इसके लिए दी जाने वाली राशि , शुल्क प्रतिपूर्ति राशि में वृद्धि नहीं की गई है ।शिक्षा विभाग द्वारा आर टी ई के अंतर्गत प्रवेशित समस्त विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों, गणवेश तथा लेखन सामग्री आदि के लिए कुछ राशि प्रदान की जाती थी , अब एक आदेश द्वारा यह समस्त भार निजी शालाओं पर डाला गया है , इसे शासन की गंभीर त्रुटि मानते हुए, उन्होंने यह आदेश तत्काल रद्द करने की सलाह दी ।उन्होंने यह भी कहा कि निजी शालाओं के संचालन में कई तरह की खर्च होते हैं, यदि पालक समय पर फीस नहीं देंगे तो स्कूल सुचारू ढंग से नहीं चलाए जा सकते। यह सर्वमान्य सिद्धांत “सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट “का हवाला देते हुए अभिभावकों को समझाइश दी कि अच्छी शिक्षा पाने के लिए समय पर फीस का भुगतान करना आवश्यक है ।शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निजी शालाओं की भूमिका की सराहना करते हुए शासन से कहा कि निजी शालाओं का हर संभव सहयोग करें पीठ न थपथपाए लेकिन छोटी-छोटी बातों पर परेशान भी ना किया जावे। कोरोना महामारी के चरम काल में खाद्य सामग्री के अनवरत वितरण के लिए फेडरेशन आफ एजुकेशनल सोसायटी , छत्तीसगढ़ , रायपुर के सदस्यों, स्कूलों तथा भारत स्काउट एवं गाइड , जिला संघ रायपुर तथा जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर की भी सराहना की। जब लोग घरों से बाहर निकलने में डरते थे तब साहस पूर्वक वंचित लोगों को मदद में डटे रहना सराहनीय है । उन्होंने आशा प्रकट की कि फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल सोसाइटीज हमेशा की तरह अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य करता रहेगा ।
इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल सोसायटीज , छत्तीसगढ़ , रायपुर के संस्थापको जे एल दवे जी, गोकुल दास डागा जी, रतन लाल गोयल जी, एस पी सिंह जी , आर के बनर्जी जी , सरदार लखवंत सिंह गिल जी, अजय तिवारी जी इत्यादि , चक्रधर सम्मान से सम्मानित सुनील तिवारी जी , ए एन बंजारा जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, राजेश सक्सेना जी , गोपाल कृष्ण चक्रधारी जी को शाल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
साथ ही करोना कॉल में जरूरतमंदों को भोज्य सामग्री वितरण करने में सहयोग प्रदान करने वाले 161व्यक्तियों, संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
फेडरेशन के अध्यक्ष अजय तिवारी , कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश शुक्ला , उपाध्यक्ष अशोक पटेल , आरके तिवारी , महासचिव श्री अरविंद शर्मा , अशोक दुबे, ए बी दुबे ने शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया। डॉ मंजरी बख़्शी एवं श्रीमती कुसुम त्रिपाठी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में भातखंडे ललित कला समिति के सचिव श्रीमती शोभा खंडेलवाल , गुरुकुल महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या गुप्ता , कमला देवी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य डा विद्या नाथ सिंह, फेडरेशन के सचिव शरद दुबे जी , श्रीमती इंद्राणी देवी जी श्रीमती शीबा चंडोक , सुधीर कुमार चौबे केके शर्मा रमन मिश्रा, संजय दुबे आदि कई
निजी विद्यालय के आदरणीय संचालकगण तथा प्राचार्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।