विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सुमन संतोष की अनुशंसा से लाखों रुपये की स्वीकृति…..

विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सुमन संतोष की अनुशंसा से लाखों रुपये की स्वीकृति…..

September 4, 2021 0 By Central News Service



जीजामगांव 04 सितंबर 2021/ जिला पंचायत धमतरी के 15वें वित्त आयोग विकास योजना वर्ष 2021- 22 के लिए क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू की अनुशंसा से पुनः लाखों रुपये की धनराशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिनमें ग्राम दरबा की बहुप्रतीक्षित मांग रामजी साहू घर से बांधा तालाब तक पक्की नाली जिससे बस्ती के बरसात के पानी की निकासी तथा सैकड़ों एकड़ खेतों की निस्तारी होगी। जिसके लिए ग्राम के चुन्नीलाल साहू, सोमप्रकाश साहू, आकाश साहू, आरएस शर्मा, कौशलेश आडिल, प्रहलाद सपहा एवं ग्रामीणों के विशेष मांग आग्रह पर 9 लाख 39 हजार, मुरा में पक्की नाली 2 लाख 50 हजार एवं गोठान में शेड निर्माण के लिए 1 लाख, खर्रा में बोर खनन पाईप लाईन विस्तार पानी टंकी के लिए 3 लाख रुपये,सिवनीकला में बोर खनन पाईप लाईन विस्तार पानी टंकी के लिए 3 लाख, बकली में बोर खनन पाईप लाईन विस्तार पानी टंकी के लिए 2 लाख 89 हजार, कोटगांव में माध्यमिक शाला में शौचालय 1लाख गौठान में शेड निर्माण 90 हजार, चिंवरी में पक्की नाली निर्माण 2 लाख 50 हजार तथा गोठान में पाईप लाईन विस्तार 50 हजार, कल्ले में सांस्कृतिक रंगमंच के लिए 2 लाख 58 हजार, मौरीखुर्द में सीसीरोड के लिए 2 लाख 80 हजार, कठौली में गौठान में शेड निर्माण के लिए 90 हजार तथा धुमा में पक्की नाली के लिए 3 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है।

जिसके लिए जानसिंग यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, बसंत साहू, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस ,डीलन चंद्राकर अध्यक्ष जिला सरपंच संघ, धनेश्वरी मिलन साहू, धरमपाल साहू जनपद सभापति, देवकुमारी गिरवर साहू ,पुरषोत्तम साहू जनपद सदस्य, वरेंद्र तारक, कुलेश्वर साहू, अमित चंद्राकर, कौशल साहू, हेमंत साहू, छबि वर्मा, पृथ्वी साहू, पुष्पेंद्र साहू, बेनी साहू, नागेश्वर साहू, शंकर साहू, कमलेश साहू, दुरेंद्र साहू, हेमंत नवरंगे, फिरोज बारले, सुभाष साहू, दयाराम साहू, लीलाराम बंजारे, हरीश मंडल, चुमेश दास सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने सुमन संतोष साहू सभापति को आभार धन्यवाद प्रेषित किए है।