ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा शहीद स्मारक भवन रायपुर मे “ईद मिलन” समारोह आयोजन सपन्न ..

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा शहीद स्मारक भवन रायपुर मे “ईद मिलन” समारोह आयोजन सपन्न ..

May 16, 2022 0 By Central News Service

“ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा शहीद स्मारक भवन रायपुर में आयोजित “ईद मिलन” समारोह सफल तरीके से आयोजित किया जिसमे अज़ान कॉम्पिटिशन तीन कैटेगरी 5 – 7 साल में मोहम्मद इमाम सैफ जिला रायपुर को पहला स्थान मिला जिनको स्पोर्ट्स साईकिल दिया गया । दूसरा स्थान मोहम्मद अरहान राजा जिला कबीरधाम और तीसरा यावर मिर्जा जिला बालोद को तीसरा स्थान मिला। वही 8 से 11 साल में पहला स्थान मोहम्मद शाहिफ जिला रायगढ़ जिनको स्पोर्ट्स साईकिल दिया गया दूसरा स्थान मोहम्मद शोएब जिला रायगढ़ और तीसरा स्थान रहब लारी तीसरा स्थान हासिल किया। वही 12 से 16 साल में पहला स्थान गुलाम मोहिनुद्दीन जिला जांजगीर चांपा की अज़ान सुन के सभी लोगो के रोंगटे खड़े हो गए जिनको 26 इंच की स्पोर्ट्स साईकिल इनाम में दिया गया वही दूसरा स्थान अरमान खान जिला जांजगीर चांपा और तीसरा स्थान शेख़ सोहैल रायपुर ने हासिल किया इस प्रतियोगिता में 450 से अधिक बच्चो इसमें हिस्सा लिया था जिसमे से टॉप 15 बच्चो को रायपुर बुलाया गया ।

ऐसी शिद्दत वाली गर्मियों में 2000 बच्चे जिनकी उम्र 11 साल से कम है उन नन्हें रोजदरों को फाउंडेशन ने कार्यक्रम में बुलाकर उनका हौसला अफजाई तोहफा देकर किया । साथ ही 16 साल से कम उम्र के बच्चों को३ जिनका कुरआन मुक्कमल हुआ उनको भी खास तोहफा, मोमेंटो और सर्टिफिकेट से नवाजा गया जिसमे 175 बच्चो को दिया गया ।

इस भव्य कार्यक्रम में फाउंडेशन ने समाज की ऐसी 10 संस्थाओं को सम्मानित किया, जिनके कामों से सही मायने में मानव सेवा को नई ऊंचाइयां मिल रही है और वह कई संस्थाओं के लिए मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत बनी हुई है जिनको ख़िदमत ए ख़ल्क़ का सम्मान दिया गया, जिनमें सम्मानित संस्था , बढ़ते कदम, खालसा रिलीफ फाउन्डेशन, श्री सत्यसाई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम, ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ,ग्रीन आर्मी जैसी समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान किया इस अवसर पर सभी समाज के धर्मगुरु भी मौजूद थे और मासूम बच्चों को दुआए दी और कौमी