कलेक्टर ने किया तहसीलदार को सस्पेंड …. गंभीर लापरवाही बरतने पर कि कार्यवाहीं…

कलेक्टर ने किया तहसीलदार को सस्पेंड …. गंभीर लापरवाही बरतने पर कि कार्यवाहीं…

December 1, 2021 0 By Central News Service


बेमेतरा 01 दिसंबर 2021/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर संदीपान ने थानखम्हरिया के प्रभारी तहसीलदार मोहन लाल झारिया को निलंबित कर दिया है। नगरीय निकाय के निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही के चलते यह कार्यवाही की गई है।

बेमेतरा जिले के नगर पंचायत थानखम्हरिया के वार्ड क्रमांक 11 मे उपचुनाव के लिए प्रभारी तहसीलदार थानखम्हरिया मोहन लाल झारिया को रिटर्निंग ऑफिसर के रुप मे दायित्व सौंपा गया था।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर प्रवीन तिवारी ने बताया कि केवल 01 वार्ड में हो रहे चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर मोहन लाल झारिया ने अपने स्तर पर ही मतदान दल का गठन कर दिया और उसे व्हाट्सएप्प ग्रुप में वायरल भी कर दिया।

दरअसल किसी भी चुनाव में मतदान दल का गठन जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुशंसा पर होता है, और यह सूची मतदान से पहले तक गोपनीय रखी जाती है। हद तो यह है कि चुनाव के लिए अभी प्रशिक्षण ही नहीं दिया गया है और तहसीलदार झारिया ने मतदान दल का गठन कर दिया और उसे सार्वजनिक भी कर दिया।

बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर संदीपान ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए छ.ग. सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) अधिनियम 1966 में उल्लेखित प्रावधानों के विपरीत होने के कारण तत्काल मोहन लाल झारिया, प्रभारी तहसीलदार, थानखम्हरिया को प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही झारिया द्वारा तैयार मतदान दल की सूची को भी निरस्त कर दिया गया है।

मोहन लाल झारिया के निलंबन के बाद हेमंत कुमार पैकरा, तहसीलदार को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक तहसीलदार थानखम्हरिया के पद पर पदस्थ किया गया है।