
महासमुंद- वाणिज्य संकाय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम..
November 29, 2021
महासमुंद 29 नवंबर 2021/ डॉ. ज्योति पांडेय प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के निर्देशन में वाणिज्य संकाय के द्वारा नवप्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. ई पी चेलक, जिला संगठक रासेयो जिला महासमुन्द डॉ मालती तिवारी , विभागाध्यक्ष वाणिज्य अजय कुमार राजा, एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रदीप कन्हेर , क्रीड़ा अधिकारी दिलीप लहरे , डाटा एंट्री ऑपरेटर वेद देवांगन, सहायक प्राध्यापक राजेश्वरी सोनी, व्याख्याता ईश्वर चन्द्राकर, प्राध्यापक मुकेश सिन्हा, डॉ जीवन चंद्राकर , दुर्गेश यदु, योगेश साहू , कु प्राची गुप्ता, परवीन करीम , गुप्तेश नामदेव ,वाणिज्य परिषद पदाधिकारी हनी पाटकर ,रोहित ढीमर ,मुस्कान भार्गव, ख्याति पटेल, प्रथम व द्वितीय वर्ष के नव प्रवेषित छात्र छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की छायाचित्र में वंदन , पूजन एवं सरस्वती वंदना गीत के साथ किया गया ।

अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय के द्वारा समस्त मंचस्थ अतिथियो का परिचय कराते हुए स्वागत उद्बबोधन में महाविद्यालय का इतिहास, संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम के उद्देश्य, प्रासंगिकता को बतलाते हुवे कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश के साथ ही अपने जीवन के लक्ष्य को तय करे एवम उसे प्राप्त करने के लिये अपनी शत प्रतिशत क्षमता का प्रयोग करें, सफलता दूर नही निश्चित है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य डॉ ई पी चेलक ने कहा कि विद्यार्थी गत वर्ष में कोविड के कारण ऑनलाइन अध्ययन की प्रक्रिया से गुजरते हुए सोशल मीडिया से अत्यधिक प्रभावित हो गए है जिससे वे अपने समय का सही उपयोग नही कर रहे है अतः विद्यार्थीयो को अपने अध्ययन पर महत्वपूर्ण रूप से ध्यान देना चाहिए व लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होना चाहिए ,उन्होंने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न समितियों एवम उनके कार्यों की जानकारी भी छात्र छात्राओं को दी । राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित रासेयो जिला संगठक डॉ मालती तिवारी ने कहा कि अध्ययन अध्यापन के अलावा सभी विद्यार्थियों की महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता रखनी चाहिए, और अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए ,जिससे समाज और राष्ट्र आगे बढ़ सके।

सहायक प्राध्यापक वाणिज्य राजेश्वरी सोनी ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन लक्ष्य प्राप्ति हेतु अनेक कठिनाइयों से होकर गुजरना होगा जिनका हिम्मत से सामना करना होगा।
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रदीप कन्हेर ने कहा कि दूसरों को देखकर आप अपने व्यक्तित्व में परिवर्तन न करे ,जीवन मे आप अपने व्यक्तित्व के साथ आगे बढ़े तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी उन्होंने एन.सी.सी. की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी |
क्रीडा अधिकारी दिलीप लहरे ने विभिन्न खेल गतिविधियों एवम महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर इस सत्र में होने वाले आयोजन से संबंधित तिथियों की जानकारी देते हुए खेल में अपना भविष्य बनाने की जानकारी दी। मुकेश सिन्हा जी ने कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की। कार्यालयीन स्टाफ डाटा एंट्री ऑपरेटर, वेद देवांगन ने ऑनलाइन प्रवेश, छात्रवृत्ति, परीक्षा फार्म प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के बारे में सावधानी बरतने व तत्सम्बन्धी सहयोग प्रदान करने की बात कही । नवकिरण अकादमी के संचालक ईश्वर चंद्राकर ने नवकिरण अकादमी के बारे में बताते हुए बैंकिंग रेलवे एवं व्यापमं की परीक्षाओं संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया।
अतिथि व्यख्याता हिंदी विभाग डॉ. जीवन चंद्राकर ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला एवं हिंदी जैसे सरल विषय पर अपनी प्रतिभा दिखाने की प्रेरणा दी। अतिथि व्याख्याता अंग्रेजी विभाग दुर्गेश यदु ने अंग्रेजी विषय एवं व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी। अतिथि व्यख्याता कंप्यूटर एप्लीकेशन योगेश साहू ने कंप्यूटर की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं आज के समय में कंप्यूटर की उपयोगिता को बताया। अतिथि सहायक प्राध्यापक वाणिज्य परवीन करीम ने अपने अध्यापन अनुभव की जानकारी देते हुए कहा कि छात्र छात्राएं किसी भी बात को कहने की अपने आप की हिचक को दूर करें और अपनी प्रतिभा को दिखाएं। अतिथि व्याख्याता कुमारी प्राची गुप्ता ने कार्यक्रम मे आए सभी अतिथियों वाणिज्य परिषद के पदाधिकारियों , नवप्रवेशित छात्र छात्राओं एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया , कार्यक्रम का सफल व रोचक संचालन अतिथि व्याख्याता गुप्तेश नामदेव के द्वारा किया गया।

