प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा गुलाब,सेवंती, किचन गार्डन पर कार्यशाला

प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा गुलाब,सेवंती, किचन गार्डन पर कार्यशाला

October 10, 2024 0 By Central News Service

रायपुर, 13 अक्टूबर 2024:
प्रकृति की ओर सोसायटी इस वर्ष फिर से अपनी वार्षिक उद्यान प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है, जिसके तहत गृह उद्यान और किचन गार्डन तैयार करने के तरीकों पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वार्ल्यानी और सचिव निर्भय धाडीवाल ने दी।इस कार्यशाला में बागवानी के क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ जीवंत प्रदर्शन करेंगे और प्रतिभागियों को गृह उद्यान तैयार करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम खासकर उन लोगों के लिए है, जो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं और उद्यानिकी में रुचि रखते हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि:माननीय श्रीभूपेंद्र पांडे ,अपर संचालक,उद्यानिकी विभाग, छत्तीसगढ़शासन
कार्यशाला का विषय:गृह उद्यान एवं किचन गार्डन की तैयारी कैसे करें
प्रथम वक्ता: डॉ. अनिल सिंह चौहान, गार्डन विशेषज्ञ, लैंडस्कैपिंग। द्वितीव वक्ता:डॉ. के.पी. वर्मा, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक,आईजीकेवी
दिनांक: 13 अक्टूबर 2024, रविवार समय: दोपहर 3:00 बजे से5:30 बजे तक स्थान: सैनिक कल्याण बोर्ड (हाल), ओल्ड मंत्रालय के बाजू में, शास्त्री चौक से मोती बाग रोड, रायपुर।यह कार्यक्रम आम जन सभी के लिए नि:शुल्क रखा गया है।