कार्यक्रम अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला में महासमुंद जिले की रही सहभागिता….
September 28, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 28 सितंबर 2024/ उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के पत्रानुसार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत पांच जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों का कार्यशाला दिनांक 28 .09. 2024 को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल कलाभवन में आयोजित किया गया उक्त कार्यशाला में महासमुंद जिले से महाविद्यालय एवं विद्यालयों की लगभग 35 कार्यक्रम अधिकारी सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सच्चिदानंद शुक्ल कुलपति पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर एवं अध्यक्षता डाॅ नीता बाजपेई राज्य एनएसएस अधिकारी जिला महासमुंद की उपस्थिति में संपन्न हुआ सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
उदबोधन में माननीय कुलपति महोदय ने कहा कि देश हित के लिए हर वह चीज जो समाज को ऊपर तक ले जाती है वह राष्ट्रीय सेवा योजना में सम्मिलित है और समाज को दिशा देने वाला जीवन मूल्य जिसमें संस्कार होता है वह राष्ट्रीय सेवा योजना में सिखाया जाता है । डॉ नीता बाजपेई ने अपने उदबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारी पहचान एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होती है जिसमें हम श्रेष्ठ से श्रेष्ठतर कार्य कर सकते हैं जिसमें स्वयं सेवकों को सेवा भाव दिशा की दिशा में लाकर देश विकास में जोड़ सकते हैं । डॉ एल एस गजपाल के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रतिवेदन पाठन किया गया एवं सी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्रदान किया गया । प्रथम सत्र में डॉ मालती तिवारी द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की कार्य योजना एवं कार्य प्रणाली का विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए शिविर में होने वाली समस्याओं का निराकरण संबंधी उपाय बताए गया ।
कार्यशाला में जिले से कार्यक्रम अधिकारियों में श्री अजय कुमार राजा ,श्रीमती राजेश्वरी सोनी ,डॉ सरस्वती वर्मा, सितोष जुल्फे ,श्रीमती गायत्री चंद्राकर ,श्रीमती मधुमती चंद्राकर ,सुश्री अनीता बंजारे, मनहरन ठाकुर , खिलावन पटेल ,श्रीमती प्राची गुप्ता, श्रीमती कमला दीवान, श्रीमती पूर्णिमा प्रधान, श्रीमती रिचा पटेल , पंकज भोई , निर्मल बंजारे, चुम्मन लाल निषाद , दयालाल नायक , शिव पटेल , लक्ष्मण मानिकपुरी , केवल साहू , बी सी केसन साव उपस्थित रहे ।