बस स्टैंड महासमुंद में रासेयो स्वयंसेवको ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक… स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वयंसेवक चला रहे स्वच्छता अभियान

बस स्टैंड महासमुंद में रासेयो स्वयंसेवको ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक… स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वयंसेवक चला रहे स्वच्छता अभियान

September 28, 2024 0 By Central News Service

महासमुंद 28 सितंबर 2024/ कार्यालय छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय अटल नगर रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महासमुंद बस स्टैंड में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय कुमार राजा व श्रीमती राजेश्वरी सोनी पीजी कॉलेज महासमुंद ,अनिता बंजारी गुड शेफर्ड स्कूल, मधुमति चंद्राकर आशीबाई गोलछा कन्या स्कूल, श्रीमती रिचा पटेल शास उच्च विद्यालय शेर, सालिकराम ढीमर शासकीय पॉलिटिक कॉलेज महासमुंद, निर्मल बंजारे श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद, श्री सितोष झुल्पे आत्मानंद हिंदी विद्यालय महासमुंद, श्रीमती गायत्री चंद्राकर शांत्री बाई महाविद्यालय सहित महासमुंद ब्लॉक के विद्यालय एवं महाविद्यालय के 10 रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता ही सेवा का नारा के साथ स्वच्छता अभियान चला रहे ।

बस स्टैंड के बस ड्राइवर एवं बस स्टैंड के राहगीरों एवं फल दुकानों में अपने आस पास को स्वच्छ रखने का आव्हान किया गया अपशिष्ट पदार्थों को उचित स्थान कूड़ादन में डालने के लिए कहा गया, बस स्टैंड में स्वयंसेवकों द्वारा झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया । सड़े गले फलों एवं उपयोग में ला रहे पॉलिथीन के उपयोग को कम करने का आव्हान किया गया । हीं फेकने का आव्हान किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में महासमुंद ब्लॉक के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।मनोज देवांगन, लोकनाथ साहू, राजेश्वर देवांगन, उर्मिला साहू, यमन सिन्हा, खुशबू कन्नीजे, देवयानी सोनवानी, तन्नू चंद्राकर, दामिनी, भुनेश्वरी , वर्षा सहित अधिक संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।