महासमुंद जिले के आदर्श ग्राम कमरौद में सुपोषण माह एवं वज़न त्यौहार मनाया गया….

महासमुंद जिले के आदर्श ग्राम कमरौद में सुपोषण माह एवं वज़न त्यौहार मनाया गया….

September 18, 2024 0 By Central News Service

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कमरौद के सरपंच श्रीमति प्रेमिन ध्रुव, उपसरपंच मीना साहू,पंच श्रीमति चौकी साहू महिला बाल विकास के पर्यवेक्षक नूतन ध्रुव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांति ध्रुव , रुखमणी साहू, पचेडा से लक्ष्मी साहू/ उनीता साहू, डोंगरिपाली से कमला साहू, चरौदा से शकुंतला प्रजापति, सहायिका केशर साहू, सहित अधिक मात्रा में गर्भवती,शिशुवती उपस्थित रही ।किशोरी बालिका में कामिनी कन्नौजे , खिलेश्वरी ध्रुव मितानीन ट्रेनर सुरुज साहू मितानीन जमुना साहू , देव कुमारी साहू सहित शासकीय विद्यालय के प्रधान पाठक चमन लाल साहू उपस्थित रहे ।

संपादक मनोज गोस्वामी

गर्भवती महिला लोचन ध्रुव एवं ओमकुमारी पटेल का गोदभराई रश्म का कार्यक्रम संपन्न किया गया । शिशुवती माँताये तोषण ध्रुव, गिरजा ध्रुव, बिमलेश्वरी , गीता, राजेश्वरी आदि माताओं को सुपोषण के संबंध में विस्तार से बताया गया ।

पर्यवेक्षक नूतन ध्रुव के द्वारा आयरन के रूप में मुनगाभाजी के सेवन व आयरन गोली के सेवन करने को कहा गया वही डोंगरिपाली के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला साहू के द्वारा नियमित दाल की पानी , अंकुरित अनाज व सलाद खाने पर विशेष ज़ोर दिया गया ! मितानीन देवकुमारी साहू द्वारा एनीमा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई ।

शा.विद्यालय के प्रधान पाठक चमनलाल साहू द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में संदर्भ सेवा उपरांत समय निकाल कर उड़ान पाठ्यक्रम जो आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए तैयार की गई है उस पर बच्चो को अध्यापन कराने पर ज़ोर दिया गया ! अंत में कांति ध्रूव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उपस्थित माता बहनों को एवम् जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन की गई ।