जैतूसाव मठ में षष्ठी महोत्सव के लिए प्रसाद में मालपुआ बनाया गया

जैतूसाव मठ में षष्ठी महोत्सव के लिए प्रसाद में मालपुआ बनाया गया

August 31, 2024 0 By Central News Service

रायपुर/पुरानी बस्ती रायपुर स्थित श्री जैतूसाव मठ में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत षष्ठी महोत्सव के लिए व्यापक मात्रा में मालपुआ बनाया जा रहा है। मठ के महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज एवं श्री अजय तिवारी जी निर्माण कार्य में तल्लीन दिखाई दिए । मालपुआ भगवान का प्रिय भोग प्रसाद है। इसे विषेष कर जन्माष्टमी और रामनवमी के अवसर पर मठ मंदिरों में बनाया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतूसाव मठ में इस वर्ष भगवान को भोग अर्पित करने के लिए सवा कुण्टल मालपुआ प्रसाद तैयार किया गया है। राजेश्री महन्त जी महाराज एवं श्री तिवारी जी ने षष्ठी महोत्सव के अवसर पर विश्व कल्याण की कामना करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहित संपूर्ण देश वासियों को बधाई दी है। षष्ठी महोत्सव दिनांक 1 सितंबर को मनाया जाएगा इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई है। लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान का दर्शन पूजन करके अपना जीवन धन्य बनायेंगे।