महिलाओं के खिलाफ नृशंसता के दोषियों को सजा की मांग पर प्रदर्शन हुआ
August 22, 2024रायपुर l मध्य क्षेत्र के बीमाकर्मियों के संगठन सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन की महिला समिति के आव्हान पर 22 व 23 अगस्त को समूचे मध्य क्षेत्र में आर जे मेडिकल कालेज सहित देश भर में महिलाओं पर जारी शर्मनाक घटनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है l इस क्रम में आज 22 अगस्त की संध्या पंडरी के जीवन बीमा मार्ग पर सैकड़ों बीमा कर्मियों, अधिकारियों व अन्य जन संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया तथा मोमबत्ती जलाकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी l प्रदर्शन का आयोजन आर डी आई ई यू महिला समिति, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, जनवादी नौजवान सभा व अ भा जनवादी महिला समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था l प्रदर्शन के तुरंत पश्चात आयोजित विरोध सभा को संबोधित करते हुए सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव का. धर्मराज महापात्र ने कहा कि कोलकाता में आर जे मेडिकल कालेज में एक चिकित्सा छात्रा के साथ हुई बर्बरतापूर्ण घटना से सारा देश उद्वेलित है l इस घटना ने एक बार फिर निर्भया कांड की यादें ताजा कर दी है l इसके बाद महाराष्ट्र के बदलापुर में मासूम बच्चियों के साथ स्कूल में दुराचार , छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आदिवासी महिलाओं के साथ गैंग रेप तथा उत्तराखंड में एक मासूम महिला के साथ गैंग रेप सहित देश भर से महिलाओं पर अत्याचारों की खबरें सामने आई है l इन घटनाओं से हम सब आक्रोशित व शर्मिंदा है l महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी की मांग आज एक महत्वपूर्ण माँग बन गई है l महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा की लडाई आज देश भर में सड़कों पर लडी जा रही है l आर डी आई ई यू महिला समिति की सचिव अनुसूईया ठाकुर ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने, अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देनेवाले तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने, आर जे मेडिकल कालेज प्रकरण की सी बी आई द्वारा जारी जाँच को बाधित करवाने की कोशिशों की खिलाफत करने , कार्यस्थल पर महिलाओं व चिकित्सकों की सुरक्षा हेतु विशेष कानून बनाये जाने,पीड़िता के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करने एवं देश भर में महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी की मांग की l सभा की अध्यक्षता आर डी आई ई यू महिला समिति की अध्यक्षा ज्योति पाटिल द्वारा की गई l सभा के अंत में मोमबत्तियां जलाकर एवं एक मिनट का मौन रखकर आर जे मेडिकल कालेज की पीड़ित छात्रा को श्रद्धांजलि दी गई l प्रदर्शन में प्रदीप गभने, अजय कन्नौजे, के के साहू, सुरेंद्र शर्मा, राजेश पराते, संदीप सोनी, गजेंद्र पटेल, फीबी भगत, संध्या भगत, संध्या राज, मौली सहारे , उर्मिला केरकेट्टा सहित बडी संख्या में लोगों ने भागीदारी की l विशेष रूप से महिलाओं ने इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थिति प्रदान की l विरोध प्रदर्शनों के आयोजन मध्य क्षेत्र के बिलासपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, शहडोल, सतना, जबलपुर मंडलों में जारी है l