ध्वजारोहण का आयोजन भातखण्डे ललितकला शिक्षा समिति द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रुप से किया गया

ध्वजारोहण का आयोजन भातखण्डे ललितकला शिक्षा समिति द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रुप से किया गया

August 16, 2024 0 By Central News Service


रायपुर/आज ध्वजारोहण भातखण्डे ललितकला शिक्षा समिति के अध्यक्ष तरल मोदी एवं उपाध्यक्ष अजय तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं ध्वज प्रणाम से हुआ। गुरुकुल महिला महाविद्यालय की बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए गाने पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कु. आरती देवांगन, बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा ने भाषण प्रस्तुत किया।
कमला देवी संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने समूह गीत .सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है प्रस्तुत किया। लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्रा कु. हर्षिता यादव ने स्व-रचित कविता प्रस्तुत किया। कु. प्रीति साहू ने भाषण प्रस्तुत किया। कु. रेखा नायक एवं साथियों ने समूह गीत ’’महान है भारत मेरा महान है…..प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समापन सारे जहां से अच्छा गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा चंन्द्राकर, सहायक प्राध्यापक, हिन्दी, गुरुकुल महिला महाविद्यालय ने किया।