ग्राम पंचायत खरोरा में सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं दी…

ग्राम पंचायत खरोरा में सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं दी…

August 15, 2024 0 By Central News Service

महासमुंद 15 अगस्त 2024/आजादी का 78 वां स्वतंत्रता के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत खरोरा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर ने माध्यमिक शाला में ध्वजारोहण कर समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमर शहीदों कि बलिदान भुलाया नहीं जा सकता कि किस प्रकार से हमें आजादी दिलाई, मैं उन अमर शहीदों को शत् शत् नमन करती हूं।

इसी प्रकार पंचायत के उपसरपंच हेमलता कौशल चंद्राकर ज्ञान गंगा विद्या मंदिर एवं सरपंच प्रतिनिधि एवं समाज सेवक देवदत्त चंद्राकर ने आंगनवाड़ी में ध्वजारोहण किया। बिशोहा चंद्राकर पूर्व प्रधान पाठक स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और मिष्ठान वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती सुनीता देवदत्त चंद्राकर उपसरपंच कौशल हेमलता चंद्राकर सचिव चंद्रमणि चंद्राकर पंच संजय साहू , मनोज चंद्राकर , तेजराम चंद्राकर, राहुल पटेल, राकेश चंद्राकर ,आशा परमार, कमला ढीमर, शीला कन्नौजे ,प्रेमीण बांधे, भूमिका चंद्राकर, कल्याणी चंद्राकर पंचराम पटेल, पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक उमेश भारती गोस्वामी, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक गायत्री चंद्राकर, शिक्षक साहू जी , मोना चंद्राकर, रामेश्वरी ध्रुव, ज्ञान गंगा स्कूल प्रधान पाठक एवं समस्त स्टाफ मितानिन मनु चंद्राकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर ,मनोज कोशरे ,राम प्रसाद चंद्राकर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।