सालेम इंग्लिश स्कूल में स्पोर्ट्स की प्रेक्टिस शुरू की गई

सालेम इंग्लिश स्कूल में स्पोर्ट्स की प्रेक्टिस शुरू की गई

March 24, 2024 0 By Central News Service

रायपुर/सालेम इंग्लिश स्कूल में स्पोर्ट्स की प्रेक्टिस शुरू की गई ।


सालेम इंग्लिश स्कूल में आज दिनाँक २३.०३.२०२४ से स्पोर्ट्स की प्रेक्टिस शुरू कर दी गई है, जिसमें होने वाले खेलों के नाम इस प्रकार से हैं – फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कराते, स्विमिंग, स्केटिंग, ऐठेलाटिक्स, हॉकी, कबड्डी, बॉलीबाल, बास्केटबॉल, शतरंज, आर्चीरि, तथा, इसका समय सुबह ७:४५ से ३:०० बजे तक रखा गया है तथा इसमें छात्र एवं छात्राओं को स्टेट लेवल की ट्रेनिंग दी जा रही है कि आगे चलकर वे नेशनल/इंटरनेशनल खेल सकें।

शाला के छात्र छात्राओं को श्री नवीन दास जो नेशनल लेवल के कोच हैं वे बॉक्सिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, कराते, स्विमिंग, स्केटिंग की प्रेक्टिस करवा रहे हैं तथा श्री देवब्रत सिन्हा नेशनल लेवल के कोच फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, कराते, स्विमिंग, स्केटिंग, ऐठेलाटिक्स, की प्रेक्टिस, करवा रहे हैं

एवं श्रीमती आर. बी. जोगी नेशनल लेवल की कोच कबड्डी, खो खो, शतरंज, कैरम, टेबल टेनीस, बॉलीबाल करवा रही हैं। तथा श्रीमती नीतू पीटर नेशनल लेवल की कोच हॉकी, रग्बी, थ्रो बाल, बैडमिंटन, शतरंज, आर्चीरि, बास्केटबॉल की प्रैक्टिस करवा रही हैं । ये सभी काफी अनुभवी हैं तथा शाला को कई वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सालेम इंग्लिश स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ खेल की प्रतिभाओं के विकास के लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शाला में हो रहे ये कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रूपिका लॉरेंस के निर्देशन में किये जा रहे हैं ।