नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का सपना हो रहा साकार …भूपेश सरकार की महत्वांकाक्षी योजनाओं का मिल रहा लाभ-चंद्राकर

नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का सपना हो रहा साकार …भूपेश सरकार की महत्वांकाक्षी योजनाओं का मिल रहा लाभ-चंद्राकर

December 13, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 13 दिसंबर 2022/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का सपना साकार हो रहा है। इन योजनाओं से सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है।


राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तारीफ करते हुए संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस महत्त्वकांक्षी योजना से किसानों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत राज्य शासन किसानों को उनकी उपजों का उचित मूल्य सीधे उनके बैंक खातों में प्रदान किया जा रहा है साथ ही योजना के तहत किसानों को बोनस राशि भी प्रदान की जा रही है। जिससे किसानों को खेती-किसानी के कार्यों को करने में आसानी हो रही है। इसके साथ ही किसानों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के 33 हजार 364 किसान लाभान्वित हुए हैं। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत प्रथम किश्त 251549060 रूपए, द्वितीय किश्त 253683031 रूपए व तृतीय किश्त 254548155 रूपए भुगतान की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से किसानों को बहुत राहत मिल रही हैं और यह प्रोत्साहन राशि सही समय पर प्राप्त हो जाती है। जिससे अगली फसल की तैयारी करने एवं घर परिवार की अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में आसानी होती है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना को जनकल्याणकारी योजना बताते हुए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि इस योजना के आने से राज्य के किसानों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में निरंतर वृद्धि हो रही है।

भूपेश बघेल के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान को फोकस में रखकर काम रही राज्य सरकार सबसे पहले किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना लेकर आयी, जिसने किसानों को उनकी उपज लागत का उचित मूल्य देने के साथ आर्थिक समृद्धि का काम किया है।