
डागा कन्या महाविद्यालय में समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , लगभग 30ग्रुप एवं युगल सहभागी हुए छत्तीसगढ़ी, लेझीडांस,पंजाबी रिमिक्स,मराठी सांग,राजस्थानी गानों पर छात्राओं ने समा बांधा ..
December 13, 2022रायपुर , 14 दिसम्बर / आज दिनांक 13:12:2022 दिन मंगलवार को श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 30ग्रुप एवं युगल सहभागी हुए ।

छत्तीसगढ़ी, लेझीडांस,पंजाबी रिमिक्स,मराठी सांग,राजस्थानी गानों पर छात्राओं ने समा बांधकर, अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बीए बीकॉम बीएससी एवं बीसीए संकाय की छात्राओं का सहभाग रहा।

युगल नृत्य
साधना एंड ग्रुप – प्रथम
शुभम एंड प्रिती – द्वितीय
भूमिका एंड दामिनी – तृतीय
समूह नृत्य
प्रिया एंड ग्रुप- प्रथम
स्नेहा एंड ग्रुप- द्वितीय
पूजा एंड ग्रुप- तृतीय
नेहा एंड ग्रुप- सांत्वना
विजेता रहे।
श्रीमती दिलशाद बेगम, कु.अदिति शिवहरे निर्णायक गण थे।
कल फैशन शो रहेगा।