
15 वें वित्त कि राशि में भेदभाव पूर्ण आंवटन एवं बंदरबांट पर…. मुख्यमंत्री के आगमन पर काले झंडे व गुब्बारे उड़ाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन – अलका
December 13, 2022
बागबाहरा 13 दिसंबर 2022/ छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल भेंट मुलाकात में खल्लारी विधानसभा के दौरा में कल दिनांक 14 दिसंबर को आ रहें है इस मौके पर जिला पंचायत में 15 वे वित्त की राशि का भेदभाव पूर्ण आवंटन एवं बंदरबांट को लेकर अलका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्रवासी जनता सरपंच जनपद सदस्यों को साथ लेकर काला झंडा एवं काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
अलका चंद्राकर ने कहा कि हम 2 सदस्य जो निर्वाचित होकर आए हैं हमारे साथ शुरू से ही 15 वें वित्त राशि आवंटन में भेदभाव किया जा रहा है। इसके विरोध स्वरूप पूर्व में धरना प्रदर्शन रैली एवं तालाबंदी की गई। पश्चात आश्वासन दिया भी गया था कि यह भेदभाव पूर्ण आवंटन भविष्य में नहीं होगा एवं समानुपातिक जनसंख्या के आधार पर 15 वे वित्त की राशि आवंटित की जाएगी।

किंतु आज पर्यंत कोई कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने हेतु हम विरोध करने विवश हैं। एवं क्षेत्र की जनता अपने जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान काले झंडे काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उनके द्वारा क्षेत्र के लगातार दौरे पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के विभिन्न गांव में विकास कार्य की मांग की जाती है किंतु राशि के अभाव में हम कोई कार्य नहीं कर पा रहे हैं। विकास कार्य प्रभावित है। इसका पूरा श्रेय जिला पंचायत महासमुंद को जाता है किंतु जिला पंचायत के अधिकारी एवं अध्यक्ष की मनमानी को मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लाने हम मजबूर है।
