महासमुंद कांग्रेस भवन में मनाया स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी कि पुण्य तिथि…

महासमुंद कांग्रेस भवन में मनाया स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी कि पुण्य तिथि…

August 1, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 01 अगस्त 2022/ भारत देश के महान सपूत बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि के अवसर पर महासमुंद कांग्रेस भवन में कांग्रेस जनों के द्वारा तिलक जी के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा भारत वर्ष की आजादी के लिए किए गए कार्यों का बखान किया गया।


डॉ रश्मि चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहीं की 23 जुलाई 1856 में बाल गंगाधर तिलक जी का जन्म रत्नागिरी महाराष्ट्र में हुआ था, वे 1876 में विज्ञान और संस्कृत में स्नातक की उपाधि प्राप्त कर ली थी, लोग उन्हें “लोकमान्य” के नाम से भी पुकारा करते थे।


शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि बहीमुखी प्रतिभा के धनी बाल गंगाधर तिलक जी एक समाज सुधारक,स्वतंत्रता सेनानी,राष्ट्रीय नेता के साथ साथ भारतीय इतिहास,संस्कृत,हिंदू धर्म,गणित और खगोल विज्ञान जैसे विषयों के प्रखंड विद्वान भी थे “महात्मा गांधी जी ने उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता कहा था” जब देश आजादी की लड़ाई के लिए अंग्रेजों से लड़ रही थी तब गरम दल के नेता के रूप में बाल गंगाधर तिलक जैसे नेताओं ने आम जनता का नेतृत्व किया।
भारत के नागरिकों को अपने संबोधन में तिलक जी कहा करते थे “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा” भारत की आजादी में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी का हम भूमिका रहा है।
उनकी मृत्यु 1 अगस्त 1920 को हुई थी जिससे आजादी की लड़ाई का एक नेतृत्वकर्ता की कमी खलने लगी थी जिसे कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं ने पूरी की तथा देश को स्वतंत्रता संग्राम की रफ्तार को रुकने नहीं दी।

उक्त अवसर पर महासमुंद कांग्रेस भवन में डॉ.रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष,खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष, ढेलू निषाद ग्रामीण अध्यक्ष,संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री,सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री,गुरमीत चावला,सुरेश द्विवेदी कोषाध्यक्ष ,एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,प्रदीप चंद्राकर,मनोहर ठाकुर,बसंत चंद्राकर,लक्ष्मी सोनी,सती चंद्राकर,मोती साहू, दिनेश दुबे,मनोहर ठाकुर,हर्षित चंद्राकर चंद्राकर,शुभम बाघ,मोती जांगड़े,आदि कांग्रेस जनो ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया