आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पिथौरा में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पावर कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन…

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पिथौरा में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पावर कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन…

August 1, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 01 अगस्त 2022/आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला महासमुंद के पिथौरा नगर के गुरु तेग बहादुर भवन मे ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर 2047 बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रज्ज्वलित कर राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति कर बिजली विभाग के लाभ के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण भी दिखाया गया। इस दौरान बिजली से किस प्रकार मानव समाज में क्रांति आई सहित नवीन भारत में नवकरणीय बिजली संबंधित क्रांति के बारे में बताया गया और इसमें भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा उपभोक्ता के लिए लांच किए गए विभिन्न डिजिटल माध्यमों के बारे में बताया गया। बिजली बिल का समय से भुगतान व ऊर्जा की बचत करने के लिए जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विभाग के द्वारा सभी सम्माननीय अतिथियों को साल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती उषा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद ,श्रीमती सत्यभामा नाग अध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा, आत्माराम यादव नगर पंचायत अध्यक्ष पिथौरा, सांसद प्रतिनिधि दुर्लिकेसन साहू, कुलवंत सिंह खनूजा, अजय नंद, कार्तिक राम ठाकुर, अनंत वर्मा, प्रेम सिन्हा ,राजू सिन्हा, बबलू सोनी, फिरोज खान, लोकनाथ डड़सेना, विक्की ठाकुर ,नंदू राजपूत ,लीलाधर कवर तहसीलदार कार्यक्रम के अतिथि के रूप में मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक शर्मा के द्वारा किया गया, उक्त आयोजन में अधिकारी कर्मचारी आर.ई.सी. मुंबई के चीफ जनरल मैनेजर एस. मुरलीधरन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण के सहायक अभियंत एन.के. गायकवाड़ , पी एल सिदार,आर के मिंज ,ए एस पटेल ,एम एल साहू, आर के बंसकर ,आर के अरोरा ,एन एल पटेल, वाय के ध्रुव ,टी आर गजबीए ,एस साहू ,प्रतीक बारा, एन के आदित्य ,अनुलेश पैकरा, सैलेश पाटले, विकास कुंजाम, धीरेंद्र ठाकुर ,अरुण कुमार, गुननिधि राठिया ,डी के दीवान गुलशन एवं नगर के गणमान्य नागरिक सहित सीएसपीडीसीएल के अधिकारी-कर्मचारी सहित विद्युत उपभोक्ता गण उपस्थित थे।