एक तरफ शासन प्रजातंत्र और कानून की बात करते हैं,वहीं दूसरी ओर करोडों रुपये कमीशन के लालच में नौकरशाह औऱ जनप्रतिनिधि प्रजातंत्र की गला घोंटने का काम कर रहे हैं। पूरे जिले में जंगल राज चल रहा है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
July 31, 2022महासमुंद 31 जुलाई 2022/खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,वन भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड सत्याग्रह के 157 वें दिन बरसात एवं खेती बाड़ी की व्यस्तता के पश्चात भी लगभग 70 किसान जवान एवं महिलाओं ने भाग लिया सत्याग्रहियों को संबोधित करते हुए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा कि किसान मोर्चा के समर्पित कार्यकर्ताओं के और किसान मोर्चा के अनुभवी नेतृत्व के चलते यह गांधी वादी सत्याग्रह निरंतर चल रहा है। आंदोलन को गांव गांव में विस्तार किया जाएगा।साथ ही साथ अंचल के गाँवो में बैठक लेकर अन्य किसानों से भी समर्थन लिया जायेगा।
करणी कृपा पावर प्लांट के मालिक द्वारा आदिवासी भूमि,काबिल कास्त भूमि,वन भूमि,शासकीय भूमि को गैर कानूनी ढंग से कब्जा कर उद्योग स्थापित कर रहा है।इसको जिलाधीश एवं एसडीएम महासमुंद द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, सब पर शीध्र ही कानूनी कार्यवाही किया जावे करणी कृपा पावर प्लांट के मलिकों द्वारा किसानों के कृषि भूमि को कब्जा कर उद्योग स्थापित कर रहा है।
भ्रष्ट उद्योगपति तुमगांव क्षेत्र के जल जंगल,जमीन और हरियाली को बंजर बनाने में तुले हैं, उस पर शीध्र ही रोक लगाया जावे। एक तरफ शासन प्रजातंत्र और कानून की बात करते हैं,वहीं दूसरी ओर करोडों रुपये कमीशन के लालच में नौकरशाह औऱ जनप्रतिनिधि प्रजातंत्र की गला घोंटने का काम कर रहे हैं।पूरे जिले में जंगल राज चल रहा है।