खबर का असर.. जिला कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने पचरी निवासी गरीब परिवार का आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने का निर्देश दिया…

खबर का असर.. जिला कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने पचरी निवासी गरीब परिवार का आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने का निर्देश दिया…

July 28, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 28 जुलाई 2022/ खबर का असर .. महासमुंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने समाचार को संज्ञान में लेते हुए पुनीत टंडन का जॉब कार्ड बनवाने और पुनीत टंडन की व्यथा जानने पचरी कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचे । ग्राम पंचायत पचरी निवासी पुनीत टंडन जो 20 वर्षो से शासन के किसी योजनाओं का लाभ नहीं लिया है, ना ही उनके पास राशन कार्ड जॉब कार्ड और ना ही आधारकार्ड बन पाया था। ग्राम पंचायत पचरी पुनीतराम टंडन का जल्द ही मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने जिला कलेक्टर निलेश क्षीरसागर जी ने निर्देश दिए।

आप को बता दें कि ग्राम पचरी निवासी पुनीत टंडन से मिलकर उनकी व्यथा सुनने के बाद 16 जुलाई को शासन एवं प्रशासन कि सुविधाएं का लाभ के लिए समाचार प्रकाशित किए थे। जिसमें कलेक्टर निलेश क्षीरसागर जी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए अधिकारी पुनीत टंडन से मिलने ग्राम पचरी पहुंचे जहां पर पहुंच कर पुनीत टंडन एवं उनके परिवार से बातचीत कर बताया कि पुनीत टंडन विगत 6-7 वर्षों तक उड़ीसा में कार्य करने चले गए थे , जो कि वापस अपने गांव लौटकर छुटपुट काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।

एक गरीब परिवार जो 20 वर्षो से सरकारी योजनाओं से वंचित…

http://centralnewsservice.in/?p=16027

CNS NEWS
ताजा खबरें
समाचार देश प्रदेश की
संपादक मनोज गोस्वामी

समाचार में बताया गया है कि पुनीत टंडन का प्रधानमंत्री आवास योजना भी जारी हो गया था लेकिन बिना कोई पहचान पत्र के आवास योजना का लाभ नहीं उठा पाए थे, उन्होंने लगातार 20 वर्षों तक सभी सरकारी दफ्तरों का दरवाजा खटखटाया लेकिन बना नहीं पाएं थे।

कल महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने संबंधित अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.आलोक के संज्ञान में आते ही उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और ग्राम सचिव से पूरी जानकारी ली। उनके पास परिचय पत्र है , मनरेगा जाब कार्ड बनाने के निर्देश दिए है। आधार कार्ड बनवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि से प्रमाण पत्र बनाकर उनका आधार कार्ड भी बन जाएगा।

कलेक्टर क्षीरसागर ने खाद्य अधिकारी से पुछा तब
उन्होंने ने बताया कि उन्हें पंचायत सचिव ने बताया कि आवेदक खुद आधार कार्ड बनाना नही चाहता जिस कारण उनका राशनकार्ड जारी नही किया गया है। यदि आवेदक अपना एवं अपने परिवार का आधार कार्ड जारी करा लेता है तो उनका राशनकार्ड और प्रधानमंत्री आवास जारी कर दिया जायेगा। उन्हें राज्य शासन की नियमानुसार सभी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।