शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नर्रा मे किया गया वृहद वृक्षारोपण 1000 से अधिक पौधे रोपे गए

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नर्रा मे किया गया वृहद वृक्षारोपण 1000 से अधिक पौधे रोपे गए

July 25, 2022 0 By Central News Service


कोमाखान 25 जुलाई 2022/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नर्रा के शाला परिसर में वन विभाग के सहयोग से प्राप्त नीम,रीठा, आंवला, गुलमोहर, अर्जुन, अशोक,करन, पीपल,कदम,बेल, सिंन्दूर आदि एवं उजागर सिंह खंडूजा से प्राप्त बादाम व मदार के पौधों का रोपण शाला के प्राचार्य सुबोध तिवारी एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में शाला परिसर में शनिवार के बेग लेस डे में शाला के छात्रों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा किया गया।


शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष विजय शंकर निगम ने बताया कि इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए गड्ढा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं ग्राम पंचायत नर्रा द्वारा तो पौधों का परिवहन गोपाल किशन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत नर्रा एवं गिरीश पाडे बिन्द्रावन द्वारा किया गया, पौधों के लिए जैविक खाद नव दुर्गा महिला स्वसहायता समूह नर्रा द्वारा प्रदान किया गया। पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रत्येक गड्ढे में जैविक खाद के साथ डीएपी और फोरेट भी डाला गया है अति उत्साहित छात्रों एवं शिक्षकों ने आधे दिन की कार्यावधि में यह कार्य कर दिखाया।


वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुबोध कुमार तिवारी,तुला राम दीवान भूपेंद्र कुमार पढियार, पन्नालाल साहू रतन लाल कोसरे, तुलसीराम चौधरी, नीलिमा भोई व्याख्याता, कामता प्रसाद साहू, मिलन नेताम, दुर्गेश चंद्राकर, अरविंद ठाकुर, जयंत साहू, कौशल चक्रधारी, लेखमनी पटेल, उषा देवांगन, भारती ठाकुर,खगेश्वर सहानी, रेणु साहू, तुकाराम चंद्राकर,किरण पटेल उपस्थित थे।