भ्र्ष्टाचारियों के पैसे दारू काम नहीं आता, जीत हमेशा नैतकवादी और समर्पित किसानों का ही होगी। 150 दिन की लम्बी अवधि की लड़ाई में धीरज और अनुशासन का अश्त्र ही काम आता है जो किसान मोर्चा ने सिखाया है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
July 24, 2022महासमुंद 24 जुलाई 2022/ हाईवे में स्थित खैरझिटी,कौंवाझर, मालिडीह के कृषि भूमि, वन भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सत्याग्रह चल रहा है।
आज अखड सत्याग्रह के 150 वें दिन 30 किसान,जवान और महिलाओं ने भाग लिया। आज अखण्ड सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करते हुए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा कि अनुशासित एवं संगठित किसानों ने भ्र्ष्ट पूंजीपति और भ्र्ष्ट नौकरशाहों तथा जनप्रतिनिधियों को किसान मोर्चा ने सबक सीखा दिया कि भ्र्ष्टाचार की कमाई और दलालों की षड्यंत्रकारी नीति ईमानदार किसानों के सामने टिक नहीं सकता।
भ्र्ष्टाचारियों के पैसे दारू काम नहीं आता, जीत हमेशा नैतकवादी और समर्पित किसानों का ही होगी। लम्बी अवधि की लड़ाई में धीरज और अनुशासन का अश्त्र ही काम आता है जो किसान मोर्चा ने सिखाया है। आज भारत देश के महान शूरवीरता की प्रतीक रानी दुर्गावती उन्होंने जिस प्रकार से शेरशाह सूरी की बड़ी सेना सहित सम्राट को मौत के घाट उतार कर भारत वर्ष में इतिहास रचकर अमर सेनानी हो गई।उसी तरह से किसान आंदोलन के माध्यम से जीत हासिल कर इतिहास रचा जायेगा।
जिस प्रकार से सम्राट शेरशाह ने रानी दुर्गावती के किला पर कब्जा करने के बाद भी अंतिम समय में महा वीरांगना रानी दुर्गावती एवं पांच सहेलियों ने मिलकर आग के गोले बरसा कर शेरशाह सूरी सहित उनके फौज को मौत के घाट उतारने में सफल रहीं।उसी प्रकार से भ्र्ष्ट उद्योगपति द्वारा काबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि,चारागाह,वन भूमि पर गैर कानूनी ढंग से काबिल हो गया है लेकिन अंत में किसान भाइयों की जीत होगी।