138 शिक्षकों पर कार्रवाई की लटकी तलवार… जिला शिक्षा अधिकारी ने थमाया नोटिस…हो सकती है विभागीय जांच…
July 24, 2022अंबिकापुर 24 जुलाई 2022/ स्कूलों से बिना सुचना के गायब रहने वाले शिक्षकों कि अब खैर नहीं, राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी थमा रहे हैं कारण बताओ नोटिस। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने स्कूली शिक्षकों पर पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। अलग-अलग स्कूलों में अनुपस्थित 100 से ज्यादा शिक्षकों पर कार्रवाई की है। 138 शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग स्कूलों में इस्पेक्शन के दौरान ये शिक्षक गायब मिले थे। जिसके बाद अब सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं 30 से ज्यादा शिक्षकों के वेतन रोकने का भी आदेश दिया गया है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिलों में स्कूलों में लगातार निरीक्षण का काम चल रहा है। 15 जुलाई 23 जुलाई तक अंबिकापुर में बड़ी संख्या में स्कूलों में इंस्पेक्शन किया गया, जिसमें 138 शिक्षक अपुस्थित मिले। सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
जिलों इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों के गायब होने की जानकारी पर कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया था। कलेक्टर के निर्देश के बाद डीईओ ने 138 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। इनमें से कई शिक्षक तो लंबे समय से गायब थे। जानकारी के मुताबिक अगर शिक्षकों की तरफ से जवाब सही नहीं मिला तो विभागीय जांच भी कराई जा सकती है।