रायपुर पुलिस की लगातार जारी है, चेकिंग अभियान कार्यवाही…
July 24, 2022रायपुर 24 जुलाई 2022/ रायपुर पुलिस अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल के नेतृत्व व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, सिविल लाईन, आजाद चौक, पुरानी बस्ती, उरला एवं विधानसभा के पर्यवेक्षण में शहर के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अन्य पुलिस बलों के साथ कालीबाड़ी चौक, एवरग्रीन चौक, फाफाडीह चौक, शारदा चौक, पण्डरी कपड़ा मार्केट, पण्डरी पुराना बस स्टैण्ड, नेताजी चौक, आश्रम तिराहा, महोबा बाजार, हीरापुर चौक, सरस्वती नगर थाना के सामने, संतोषी नगर चौक, बुढ़ेश्वर चौक, सुन्दर नगर चौक, अमलीडीह पानी टंकी के पास, भारत माता चौक, बुधवारी बाजार, व्यास तालाब के पास एवं शंकर नगर चौक में चेकिंग प्वाईंट लगाकर चेक किया जा रहा है।
रायपुर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों सहित दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों तथा वाहनों की डिक्की की चेकिंग करने के साथ सार्वजनिक स्थान/आम स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, असमाजिक तत्वों व धारदार हथियार रखकर घूमने वालों की भी चेकिंग की जा रहीं है l
चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।