शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महविद्यालय मचेवा महासमुंद में महाविद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राओं का कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन..
July 23, 2022महासमुंद 23 जुलाई 2022/ शासकिय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महविद्यालय मचेवा महासमुन्द में केंद्र शासन व राज्य शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन, ज़िला संगठक रासेयो डॉ. मालती तिवारी, जिला संगठक यूथ रेडक्रॉस सोसायटी अशोक गिरी गोस्वामी, महाविद्यालय यूथ रेडक्रॉस प्रभारी व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी सोनी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी व रेडरीबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवं कर्मचारियों, विद्यार्थी के लिए कोविड 19 द्वितीय एवं बूस्टर खुराक हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया ।
उक्त शिविर में प्राध्यापक, कर्मचारी वर्ग के साथ साथ छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया । इस टीकाकरण शिविर में प्राध्यापक, कर्मचारियों, परिजन एवं छात्र छात्राओ ने वैक्सीन की द्वितीय व तृतीय डोज लगवाया ।वेक्सीनेशन के दौरान फोटोग्राफी भी किया गया ।
इस शिविर में महाविद्यालय प्राध्यापकों में डॉ. रीता पाण्डेय, मनीराम धीवर, डॉ. दुर्गावती भारती, श्रीमती सीमारानी प्रधान, श्रीमती राजेश्वरी सोनी, दिलीप कुमार बढ़ाई, डॉ. वैशाली गौतम हिरवे, प्रदीप कन्हेर, दिलीप लहरे, एस.आर. मानकर, मुकेश सिन्हा, टीकम लाल साहू, आशुतोष गिरी गोस्वामी, सूरज कुमार रात्रे, अजय कुमार देवांगन, शशि कुमार सोनी, शेषणारायण साहू, कु. रेणुका साहू, कु. मनीषा बेहेरा, श्रीमती सोहद्रा यादव, रोहित कन्नौजे, मुकेश पेंदरिया एवं महाविद्यालय स्टाफ परिजनो सहित कुल 50 लोगों ने टीका लगवाया।
इस टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी श्रीमती पदमनी नसीने (वैक्सीनेटर), श्रीमती कुलेश्वरी दीवान ( महिला क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यालय) एवं पोषराज साहू (वेरीफायर) का सहयोग रहा । महाविद्यालय के स्टाफ डॉ. ई.पी. चेलक, प्रो. करुणा दुबे, डॉ नीलम अग्रवाल, श्रीमती सरस्वती सेठ , राजेश शर्मा, मनबोध चौहान व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।